शराब के दुकानदारों संग DM और SP ने की बैठक, नकली शराब बिक्री पर रोक लगाने पर जोर...

शराब के दुकानदारों संग DM और SP ने की बैठक, नकली शराब बिक्री पर रोक लगाने पर जोर...


वाराणसी, भदैनी मिरर। चुनावी माहौल में नशीली और जहरीली शराब पीने से प्रदेश में हुई मौतों को देखते हुए डीएम कौशलराज शर्मा और एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने जिला  राइफल क्लब में जिले के सभी शराब के दुकानदारों व अनुज्ञापियों संग बैठक की। डीएम ने कहा कि चुनावी माहौल में जहरीली शराब बेचने वाले सक्रीय हो जाते है, ऐसे में उन्हें रोकने में आप भी मदद करें। ऐसी सूचना आबकारी विभाग और जिला प्रशासन को दे। डीएम ने कहा कि सस्ती शराब के चक्कर में लोग जान गंवा देते हैं। दुकानदार आथराइज़्ड सप्लायर से ही शराब खरीदें। नकली शराब की बिक्री पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।


इस दौरान जिलाधिकारी ने अनुज्ञापियों से कहा कि आगामी दो-तीन महीने पंचायत चुनाव तथा कोरोना की खतरनाक वापसी के कारण काफी चुनौतीपूर्ण हो गये हैं। जिसमें प्रशासन के साथ आपके सहयोग से शांतिपूर्ण वातावरण बनाया जा सकता है, जिससे आपके व्यवसाय को भी लाभ होगा और प्रशासन को सूचनाएं उपलब्ध कराने से शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव और कोरोना दोनों का सामना सुचारू रूप से किया जा सकता है।


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि नकली शराब बेचने पर ज़ीरो टालरेंस है, इसमें कोई माफी नहीं है। उन्होंने सरकारी लाइसेंस धारकों की दुकान से ही शराब खरीदने के लिए लोगों को कहा तथा दुकानदारों को बल्क में शराब बेचने से मना किया गया। इसके अलावा अव्यस्कों को शराब न बेची जाए। दुकानदार ग्राहकों को मास्क, सेनिटाइजर आदि के प्रयोग के लिए बाध्य करें तथा स्वयं भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। अपने आसपास चुनाव सम्बंधी किसी संवेदनशील घटना से सम्बंधित कोई जानकारी मिले तो प्रशासन को तत्काल सूचित करें।