सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, मंत्री जयवीर सिंह बोले- खेल जीवन में प्रतिस्पर्धा करने की जज्बा पैदा करता है...

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति तथा वाराणसी जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह बुधवार को बड़ा लालपुर स्थित अंबेडकर क्रीडा स्टेडियम में आयोजित "सांसद खेल प्रतियोगिता 2023 (16 अक्टूबर से 8 नवंबर)"

सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, मंत्री जयवीर सिंह बोले- खेल जीवन में प्रतिस्पर्धा करने की जज्बा पैदा करता है...

वाराणसी,भदैनी मिरर । उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति तथा वाराणसी जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह बुधवार को बड़ा लालपुर स्थित अंबेडकर क्रीडा स्टेडियम में आयोजित "सांसद खेल प्रतियोगिता 2023 (16 अक्टूबर से 8 नवंबर)" समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल लोगों के जीवन में प्रतिस्पर्धा करने की जज्बा पैदा करता है. उन्होने खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने-अपने विधाओं में प्रतिमान स्थापित करें.

उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है. यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है. यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है. 

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने बताया कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में बताया कि इस वर्ष 276000 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 2 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया. खेल का जज्बा ऐसा रहा की 103 वर्ष की वृद्धा ने भी ट्रैक पर दौड़ लगाई.

इस अवसर पर मंत्री जयवीर सिंह ने पुरस्कार वितरण भी किया. उन्होने वुशू खेल में सनबीम अन्नपूर्णा की 04 वर्षीय गुरमेहर चावला को गोल्ड मेडल व शिया सिंह राजपूत सिल्वर मेडल सहित अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप मेडल प्रदान किया.

इससे पूर्व उन्होंने बालक एवं बालिकाओं के दौड़ प्रतियोगिता ताली बजाकर शुरुआत की. तत्पश्चात उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली एवं बालक- बालिकाओं द्वारा किए गए विभिन्न मुद्राओं में किए योगासनों को देखा.

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी अश्वनी त्यागी, एमएलसी/ जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य विभागो के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रतिभागी उपस्थित रहे।