PM मोदी ने पूर्व विधायक श्याम देव राय चौधरी के स्वास्थ्य की ली जानकारी, फोन पर बात कर परिजनों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से 1989 से 2017 तक लगातार भाजपा विधायक रहे 85 वर्षीय श्याम देव राय चौधरी के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

PM मोदी ने पूर्व विधायक श्याम देव राय चौधरी के स्वास्थ्य की ली जानकारी, फोन पर बात कर परिजनों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से 1989 से 2017 तक लगातार भाजपा विधायक रहे 85 वर्षीय श्याम देव राय चौधरी की तबीयत बिगड़ने की जानकारी होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर परिजनों से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना. साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी पूर्व विधायक श्याम देव राय चौधरी के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, "शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक और पूर्व राज्यमंत्री श्याम देव राय चौधरी के अस्वस्थ होने की खबर से बेहद चिंतित हूं. बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

उधर, शहर के मेयर अशोक कुमार तिवारी ने भी पूर्व विधायक के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली है.

भाजपा के स्थानीय नेताओं के अनुसार, पूर्व विधायक को रविवार को ब्रेन हैमरेज के कारण महमूरगंज के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताते हुए जवाब दे दिया, जिसके बाद परिवार ने भाजपा विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी को सूचित किया. विधायक ने सीएमओ और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर चौधरी को रवींद्रपुरी स्थित ओरियाना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. 

बता दें कि श्याम देव राय चौधरी भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और 2007 व 2012 में प्रोटेम स्पीकर भी बने.