तेज रफ्तार ने ली जान: ड्राइवर ने खड़ी ट्रक में ठोका, पति की मौके पर मौत, पत्नी और 2 बच्चों का चल रहा इलाज...
The driver hit the parked truck. Husband died on the spot, Ongoing treatment of wife and 2 children. सड़क दुर्घटना में पति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पत्नी और 2 बच्चों का इलाज जारी है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। झारखंड के लोहरदगा से रायबरेली जा रहे शशिकांत मौर्य (30) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि पत्नी और दो बच्चे बुरी तरह घायल है। शशिकांत इनोवा से अपने गाँव रायबरेली जा रहे थे, घटना बीरभानपुर हाईवे पर हुई। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी राम आशीष ने अपने सहयोगी सिपाहियों के साथ तथा ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त इनोवा कार में फंसे घायल लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ट्रामा सेंटर भेजा। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर बुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
यह भी पढ़ें-
बेकाबू ट्रक ने 3 सिपाहियों को मारा टक्कर: PRV और पैंथर क्षतिग्रस्त, 2 सिपाहियों की हालत नाजुक...
BHU ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज
रायबरेली के सिरसोइ, समरसपुर, निवासी शशिकांत मौर्या झारखंड के लोहरदगा के राइस मिल में काम करते थे। सोमवार की देर रात किराये की इनोवा गाड़ी से अपनी पत्नी उर्मिला मौर्य (26), बेटा आर्यन उर्फ मयंक (7) और बेटी माही (10) के साथ रायबरेली को निकले। शशिकांत आगे ड्राइवर के साथ बैठे और पत्नी-बच्चों को पीछे बैठाया। भोर के करीब पांच बजे जब रोहनिया- राजातालाब के बीरभानपुर हाईवे स्थित हनुमान मंदिर के समीप पहुंचे तो ड्राइवर ने हाईवे के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में शशिकांत मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी पत्नी और बेटी बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने शव निकलवाकर पोस्टमार्टम को भिजवाया जबकि घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, जहा स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों के साथ मृतक शशिकांत मौर्या के छोटे भाई शिवाकांत मौर्य का रो-रोकर बुरा हाल है।