CM भूपेश बघेल ने BJP पर कसा तंज, बोले- गुजरात मॉडल से जनता है त्रस्त, UP में बढ़े है अपराध, छत्तीसगढ़ में आई खुशहाली...

CM Bhupesh Baghel took a jibe at BJP. Said People are suffering from Gujarat model, crime has increased in UP. Happiness came in Chhattisgarh. यूपी चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को वाराणसी में थे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने गुजरात यूपी में अपराध बढ़े है, जिस गुजरात मॉडल की बात कही जा रही थी उससे हर तरफ जनता परेशान है।

CM भूपेश बघेल ने BJP पर कसा तंज, बोले- गुजरात मॉडल से जनता है त्रस्त, UP में बढ़े है अपराध, छत्तीसगढ़ में आई खुशहाली...
पत्रकारवार्ता करते छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल।

वाराणसी,भदैनी मिरर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को वाराणसी आये। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश मे छत्तीसगढ़ विकास मॉडल की चर्चा जोरों से हो रही है, क्योंकि आज जिस फर्जी गुजरात मॉडल को लेकर प्रधानमंत्री ने देश की जनता के साथ छल किया, उससे देश की जनता बेहद नाराज़ है । भाजपा की सरकारों ने न सिर्फ केंद्र में बल्कि राज्यों में भी जनता की भावनाओं के साथ छल किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसान, युवा, व्यापारी, प्रतियोगी परीक्षा देने वाले बच्चे, माताएं - बहनें हर कोई इनकी सरकार से त्रस्त और परेशान है ।

नहीं मिल रही किसानों को खाद

मुख्यमंत्री  के कहा बीजेपी के पास प्रदेश के लोगों के विकास के लिए कोई रोडमैप नही है । उत्तर प्रदेश में 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने की बात कही गई थी। 2022 को अब चंद दिन ही रह गए हैं। लेकिन आय दुगनी तो दूर किसानों को खाद तक नही मिल रही। किसान भाई खाद के लिए लाइन में लगे लगे अपने प्राण त्याग दे रहे हैं । कहीं कहीं किसान कर्ज की वजह से आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं ।

पुलिस थानों में हो रही हत्या

सीएम बघेल ने कहा कि आये दिन दलितों के साथ अपराध हो रहे हैं। पुलिस थानों में हत्या और बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं हो रही हैं । जो बच्चे दिनरात एक कर मेहनत कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं, जब वे परीक्षा देने जाते हैं तो पता चलता है कि पेपर लीक हो गया है । जितनी भी भर्तियां निकलीं वे सब भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गईं । आज उत्तर प्रदेश हत्या, लूट, बलात्कार, जैसे जघन्य अपराधों का अड्डा बन चुका है। इधर के कुछ महीनों में कई बार उत्तर प्रदेश आया। मैंने देखा कि आज उत्तर प्रदेश में खुले पैमाने पर लूट हो रही है। भाजपा के तथाकथित विकास का एक भी मॉडल मुझे नही दिखा, सिवाय झूठ से सराबोर होर्डिंग्स को छोड़कर ।

यह भी पढ़ें-

नोटबंदी के वर्षगांठ पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, कहा- काशी का हर चौराहा कर रहा इंतजार...

काशी विश्वनाथ परिसर का हो रहा व्यवसायीकरण

सीएम ने कहा कि बनारस में बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी के परिसर को कॉरिडोर के नाम पर बेतरतीब तरीके से ध्वस्त किया गया । आदि अनादि काल के प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियों को तोड़कर फेंकने का अधार्मिक कुकृत्य भी इनके द्वारा किया गया । काशी विश्वनाथ परिसर का व्यवसायिकरण किया जा रहा है । माँ अन्नपूर्णा के मंदिर तक जाने के रास्ते को रोका जा रहा है । माँ अन्नपूर्णा के जिस तथाकथित सौ साल पुरानी मूर्ति को भाजपा के नेता कनाडा से लाने की बात कर रहे हैं। वह वस्तुतः झूठी बात है। वास्तविक माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति वही हैं जहां पहले थी।  वस्तुतः कॉरिडोर के स्वरूप को बनाने के लिए यह सब गैर धार्मिक हथकंडा अपनाया जा रहा है, जो कि बेहद आपत्तिजनक है ।

अन्नपूर्णा मंदिर को किया जा रहा अलग

सीएम ने कहा कि आज विश्वनाथ धाम और मां अन्नपुर्णा का मंदिर बाहर से भव्य दिख रहा है। लेकिन मां अन्नपुर्णा मंदिर जाने के लिए बहुत छोटा रास्ता दिया गया। वहां के महंत ने बातचीत में बताया कि मां अन्नपूर्णा को विश्वनाथ मंदिर से अलग किया जा रहा है। कॉरिडोर से यहां के व्यापारी भी काफी चिंतित और दुखी है। विश्वनाथ कॉरिडोर में जाते ही एक श्रद्धा का भाव आता था जो अब समाप्त हो गया है।

कांग्रेस सरकार से छत्तीसगढ़ में आई खुशहाली

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, वहां हर तरफ तरक्की और ख़ुशहाली का आलम है। हमने अपने चुनावी वचनपत्र में छत्तीसगढ़ की जनता से जो भी वायदे किये थे, हम उसे पूरा कर रहे हैं। हमने छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों के लिए एमएसपी की दर देश के बाकी राज्यों की तुलना में ज्यादे रखा है, जिसका फ़ायदा वहां के किसान भाइयों को प्रत्यक्षतः मिल रहा है । छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के लिए समय पर खाद, बीज, बिजली ,सिंचाई और कृषि उपकरणों पर सब्सीडी की व्यवस्था उपलब्ध कराकर किसानों को खेती के लिए अनुकूल माहौल दिया है । उत्तर प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं की कोई समस्या नही है।

यूपी में सरकार बनने पर देंगे यह सुविधा

सीएम ने कहा कि मैं यह सब बातें आज यहां इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि उत्तर प्रदेश में भी हम छत्तीसगढ़ जैसी ही सुविधाएं अपनी सरकार बनने पर देंगे, ताकि उत्तर प्रदेश की जनता को हम एक बेहतर और विकसित जीवन स्तर दे सकें । उत्तर प्रदेश में होने जा रहे  विधानसभा चुनावों को लेकर हम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं । हमने अपने चुनावी घोषणापत्र में उत्तर प्रदेश को देश का सबसे सशक्त और मजबूत तथा विकसित प्रदेश बनाने का खांका खींचा है । यह घोषणापत्र दूसरे दलों के लिए एक नज़ीर बनेगा, मुझे ऐसा पूर्ण विश्वास है ।  पिछले साढ़े चार सालों में हमने सड़क से लेकर संसद तक तथा जनता के हर दुःख - दर्द और तकलीफ़ को लेकर संघर्ष किया है । प्रियंका गांधी ने सड़क पर उतरकर जिस तरह से जनहित के विभिन्न मुद्दों तथा जनता के साथ हुए अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष किया है,वह जनता के जेहन में हैं । प्रियंका गांधीजी ने किसानों, दलितों, महिलाओं, बेरोजगार युवाओं, व्यापारियों, अल्पसंख्यकों के हितों को केंद्र में रखकर नीति एवं योजनाओं को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है, जिससे कि उत्तर प्रदेश का सम्मपूर्ण विकास हो सके।

इनकी रही उपस्थिति

पत्रकार वार्ता में एआईसीसी सचिव तथा छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेश तिवारी, पूर्व विधायक श्री अजय राय, जिला एवं महानगर अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, डॉ जितेंद्र सेठ, ओम प्रकाश ओझा, मनीष चौबे, शैलेन्द्र सिंह, मनीष मोरोलिया, डॉ नृपेन्द्र नारायण सिंह, रोहित दूबे, विनीत चौबे, पंकज सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।