नोटबंदी के वर्षगांठ पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, कहा- काशी का हर चौराहा कर रहा इंतजार...

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 4 सवाल पूछते हुए नोटबंदी पर सवाल किया, “अगर नोटबंदी सफल थी तो भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ? कालाधन वापस क्यों नहीं आया? अर्थव्यवस्था कैशलेस क्यों नहीं हुई? आतंकवाद पर चोट क्यों नहीं हुई? महंगाई पर अंकुश क्यों नहीं लगा?”

नोटबंदी के वर्षगांठ पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, कहा- काशी का हर चौराहा कर रहा इंतजार...
भारत माता मंदिर में नोटबंदी के वर्षगांठ पर विरोध दर्ज करवाते कांग्रेस नेता।

वाराणसी, भदैनी मिरर। मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर 2016 को की गई नोटबंदी के पांच साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में विपक्षी दलों के नेताओं ने नोटबंदी की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कई सवाल पूछे हैं। पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में कांग्रेस नेताओं ने जमकर भड़ास निकाली और कहा कि काशी के हर चौराहे पर जनता इंतजार कर रही है की आप जबाब दें। सोमवार को कांग्रेस ने वर्षगांठ पर काला दिवस मनाया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। भारत माता मंदिर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में नोटबंदी को अर्थव्यवस्था को चौपट करने वाला फैसला बताया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध नोटबंदी का विरोध किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि 8 नवम्बर 2016 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का एलान किया था। नोट बंदी की वजह से आर्थिक प्रगति पूरी तरह बाधित हो गई। अजय राय ने कहा कि पीएम ने हिंदुस्तान की जनता से 50 दिन का समय मांगा था, और कहा था कि नही तो चौराहा तैयार कर दीजियेगा उस चौराहे पर आने के लिए वह तैयार है। काशी की जनता आज उन्हें हर चौराहे पर खोज रही है। पीएम ने कहा था कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा, काला धन वापस आ जायेगा। मुझे लगता है कि न काला धन वापस आया है, न ही आतंकवाद खत्म हुआ, उल्टा बढ़ा ही है। इसलिए यह दिन काला दिवस है और यही हिंदुस्तान की जनता को बताने के लिए आज हम कांग्रेस के लोग इकठ्ठा हुए हैं।