मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना को लेकर हुए प्रदर्शन में जेल में बंद किसानों के समर्थन में जुटे विरोधी दलों के नेता, सरकार पर साधा निशाना...
मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विरोध में हुए किसानों और पुलिस के बीच तीखे प्रदर्शन के बाद जिला जेल में बंद किसानों को बिना शर्त छोड़े जाने और पुलिस की दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में रोहनिया बैरवन में पीड़ित किसानों के साथ विरोधी दलों के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बैरवन करनाडाडी में आयोजित मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विरोध में हुए किसानों और पुलिस के बीच तीखे प्रदर्शन के बाद जिला जेल में बंद किसानों को बिना शर्त छोड़े जाने और पुलिस की दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में रोहनिया बैरवन में पीड़ित किसानों के साथ विरोधी दलों के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर जुटे किसानों ने एकजुटता दिखाते हुए जेल में बंद साथियों के शीघ्र रिहाई की लिखी तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की.
विरोधी दल के नेताओं ने सरकार के इस कार्रवाई को दमनात्मक बताते हुए कहा की जरूरत पड़ी तो किसानों के हक में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा. सरकार किसानों की जमीन को जबरदस्ती नहीं हड़प सकती है. यह सरकारी तानाशाही पर आमादा है लेकिन उसकी मनमानी नहीं चलने दी जाएगी.
प्रतिरोध सभा में लाठीचार्ज में घायल महिलाओं के साथ बुर्जुग महिलाएं, उनके परिवार की किशोरियां भी शामिल हुईं. प्रतिरोध सभा में अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय महासचिव और सिराथु विधायक पल्लवी पटेल, कांगेस पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव 'लक्कड पहलवान', पूर्व सांसद राजेश मिश्र, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव, डॉ उमाशंकर यादव, रामलाल पटेल, किसान संघर्ष समिति के संयोजक विनय शंकर राय मुन्ना, कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह, बीरेंद्र यादव, नंदलाल मास्टर, सहित आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव कैलाश पटेल के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए.