BHU पत्रकारिता विभाग की HOD के खिलाफ छात्रों ने खोला मोर्चा, छात्र गंभीर आरोप लगाते हुए बोले देती है मुकदमा लिखवाने की धमकी...

बीएचयू के जनसंप्रेषण एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने विभाग की विभागाध्यक्ष के खिलाफ मंगलवार को विभाग के गेट पर धरना प्रदर्शन किया।

BHU पत्रकारिता विभाग की HOD के खिलाफ छात्रों ने खोला मोर्चा, छात्र गंभीर आरोप लगाते हुए बोले देती है मुकदमा लिखवाने की धमकी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू के जनसंप्रेषण एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने विभाग की विभागाध्यक्ष के खिलाफ मंगलवार को विभाग के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र निल ने आरोप लगाते हुए बताया कि विभाग की विभागाध्यक्ष शोभना नार्लीकर द्वारा मनमाने तरीके से छात्रों को परेशान किया जा रहा है। 

छात्र ने बताया समेस्टर परीक्षा देने के बाद विभागाध्यक्ष द्वारा परीक्षा निरस्त कर दी गई। साथ ही छात्र हित के कार्य जैसे इंटर्नशिप फॉर्म, स्पोर्ट्स फॉर्म आदि दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नही किया जाता है। जिससे छात्रहित प्रभावित हो रहा है।

छात्र ने बताया कि इतना ही नही छात्रों को एक ही विषय माइनर इलेक्टिव लेने के लिए दबाव बनाया जाता है। सत्र के बीच मे ही विषय से संबंधित प्रोफेसर बदल दिया जाता है। साथ ही यदि छात्र अपनी बात रखना चाहे तो उनसे गाली-गलौज भी करती हैं। केस करने की धमकी देती हैं।

छात्रों ने प्रो शोभना नार्लीकर विभागध्यक्ष पद से हटाने की मांग करते हुए कहा कि प्रो शोभना नार्लीकर विभाग को सही तरीके से चलाने में सक्षम नहीं हैं। इनके रहते छात्रों का जीवन बर्बाद हो रहा है।