ग्राहक ध्यान दें दो बजे तक निपटा लें बैंकों का काम, 50% कर्मचारी आएंगे बैंक...
वाराणसी/भदैनी मिरर। एक बार फिर तेजी से बढ़ते के
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैंकों का समय बदल दिया गया है। बैंकों की संस्था स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (SLBC) ने एक सर्कुलर जारी कर अब बैंक में 22 अप्रैल से 15 मई तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही कार्य करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कर्मचारियों को भी रोटेशन पर बुलाने का निर्देश दिया है। एसएलबीसी के निर्देश के अनुसार 50 प्रतिशत कर्मचारी ही बैंक में रहेंगे।
जारी सर्कुलर में संस्था ने कहा है कि बैंकों में अब ग्राहकों को केवल न्यूनतम सेवा ही मिलेगी। इनमें कैश जमा करना और निकासी, चेक क्लियरिंग, गवर्नमेंट ट्रांजेक्शन और लेन-देन के काम ही हो सकेंगे।
बैंक में एक वक्त में केवल 50 पर्सेंट स्टाफ को ही बुलाया जा सकेगा, जबकि बाकी लोग घर से काम करेंगे। अगली गाइडलाइन आने तक रोटेशन आधार पर ऐसे ही काम करना होगा। बैंक में करंसी चेस्ट, ATM, सिक्योरिटी, डेटा ऑपरेशन, साइबर सिक्योरिटी, क्लियरिंग हाउस, बैंक ट्रेजरी से जुड़े हुए सभी काम पहले की तरह नॉर्मल चलते रहेंगे।
15 मई के बाद सरकार के निर्देश पर बाद में इसको एक्सटेंड भी किया जा सकता है। अगर जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कोई नया आदेश जारी करता है तो उसका ऑर्डर सबसे ऊपर माना जाएगा।