काशी पत्रकार संघ ने दिया धरना, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की माँग, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया समर्थन...

शास्त्री घाट पर जुटे पत्रकारों ने कहा कि आज के इस समाज में जब चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला हो और माफिया से लेकर तमाम अपराधी, नेता और ब्यूरोक्रेट्स किसी न किसी प्रकार अवैध कार्यों में लिप्त हो चुके हों तो ऐसे समय में पत्रकारिता करना  आसान नहीं है। आज के समय में पत्रकारों के लिए अभिव्यक्ति की आज़ादी भी बची हुई नहीं दिखाई पड़ रही है।

काशी पत्रकार संघ ने दिया धरना, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की माँग, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया समर्थन...


वाराणसी, भदैनी मिरर। कलम और कलमकारों पर लगाये जा रहे अंकुश के खिलाफ काशी पत्रकार संघ लंबे अरसे के बाद शनिवार को अपना विरोध दर्ज करवाया है। काशी पत्रकार संघ ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की माँग को लेकर वरुणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर उपवास रखकर धरना दिया। धरने को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी अपना समर्थन देते हुए सदस्य अशोक कुमार नवरत्न ने माँग पत्र महामहिम राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजी है।


शास्त्री घाट पर जुटे पत्रकारों ने कहा कि आज के इस समाज में जब चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला हो और माफिया से लेकर तमाम अपराधी, नेता और ब्यूरोक्रेट्स किसी न किसी प्रकार अवैध कार्यों में लिप्त हो चुके हों तो ऐसे समय में पत्रकारिता करना  आसान नहीं है। आज के समय में पत्रकारों के लिए अभिव्यक्ति की आज़ादी भी बची हुई नहीं दिखाई पड़ रही है। समाचारों के संकलन में पत्रकारों के लिए अपराधी और माफिया तो घातक होते ही हैं, समाज के सफ़ेदपोश नेता और ब्यूरोक्रेट, पुलिस भी अब इन्हें फूटी आँख नहीं सुहाते हैं। इन सभी को लगता है कि उनके अवैध और गलत कार्यों में सबसे बड़ा बाधक अगर कोई है तो वह पत्रकार ही है। इसी मुद्दे को आंदोलन का रूप देते हुए देश भर में पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलों, प्रेस की आज़ादी, सरकार की दमनकारी नीति, पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें लादने व पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की माँग की। साथ ही एसीएम चतुर्थ को मांगपत्र सौंपा।


धरने में मुख्य रूप से काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. राजनाथ तिवारी, महामंत्री मनोज श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, बद्री विशाल जी, रमेश राय, एके लारी, जयनारायण मिश्र, सुधीर गणोरकर, पं. संदीप त्रिपाठी, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी समेत प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया के दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहें।