वाराणसी में मिले कोरोना Infected 1278 मरीज, डीएम ने तैनात किए 15 अफसर...

वाराणसी में मिले कोरोना Infected 1278 मरीज, डीएम ने तैनात किए 15 अफसर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। सुबह सुबह 1278 नए संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। अब शहर में 17131 कुल एक्टिव मरीज हो गए है। इसके साथ ही अब हर रोज मरने वालों में भी बृद्धि दर्ज की जा रही है। अब तक कुल मरने वालों की संख्या 452 हो गई है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा मरीजों के भर्ती किए जाने को सुदृढ बनाने के लिए 15 अधिकारियों की तैनाती की। इन अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, मरीजों के भर्ती होने,  डिस्चार्ज होने, सिलेंडर की उपलब्धता बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। यह सभी अधिकारी अस्पतालों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए समस्त व्यवस्थाओं को व्यवस्थित कराएंगे। सभी सूचनाओं को एकत्रित करते हुए कंट्रोल रूम पर भी देते रहेंगे जिससे आगे की कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही मरीजों के समुचित इलाज की भी जिम्मेदारी इन अधिकारियों पर रहेगी. अधिकारी समय-समय पर मरीजों का फीडबैक उपलब्ध कराएंगे जिससे और भी प्रयास किए जा सकें। अधिकारीगण प्रत्येक दिन अपनी सूचना अपने नोडल अधिकारी एवं कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे।