कल से पांडेपुर में शुरु होगा दिव्यांगों के लिए स्पेशल टीकाकरण बूथ, जाने क्यों है यह स्पेशल...

कल से पांडेपुर में शुरु होगा दिव्यांगों के लिए स्पेशल टीकाकरण बूथ, जाने क्यों है यह स्पेशल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए कोविड टिकाकरण ज़रूरी हैं। देश में जहाँ वैक्सीनशन लगातार तेजी से चल रहा वही दिव्यांगजनो को वैक्सीनशन सेंटर पर समस्या आते दिख रही थी। इस समस्या को देखते हुए केंद्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा ने जिलाधिकारी को इस संदर्भ में पत्र लिखकर मांग वैक्सीनशन सेंटर पर अलग बूथ बनाने की मांग की थी।

मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी.बी. सिंह ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पाण्डेयपुर स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल में दिव्यांगजनों के लिए स्पेशल बूथ बनाने का निर्देश जारी किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लिखित पत्र में बताया की ईएसआईसी हॉस्पिटल में 17 जून से यह सुविधा प्रारंभ की जाएगी, जिसमे रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन 45 वर्ष के ऊपर के दिव्यांग जनों का टीकाकरण प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। जिसमें अधिकतम 100 दिव्यांग जनों का टीकाकरण होगा, तथा दिव्यांग जनों का पंजीकरण पोर्टल पर टीकाकरण स्थल पर भी कर लिया जाएगा , एवं दिव्यांगों के सहयोग के लिए वहां पर दिव्यांग मित्र के रुप में वॉलिंटियर्स उपस्थित रहेंगे दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को निर्देशित किया गया है कि टीकाकरण स्थल पर दिव्यांगजनों का सहयोग करने के वॉलिंटियर्स को नियुक्त करें। जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश मिश्रा ने कहा कि अधिक से अधिक दिव्यांग जनों को टीकाकरण की सुविधा का लाभ मिल सके ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ।


 दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के निर्णय से दिव्यांग जनों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी उन्होंने दिव्यांग  संस्थानों का भी आह्वान किया है कि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति इस टीकाकरण अभियान से छूटे ना इसके लिए सरकार  के साथ-साथ सामाजिक  कार्य करने वाली संस्थाएं भी आगे आएं।