एपेक्स हॉस्पिटल में 1090 सपोर्ट स्टाफ एवं छात्रों को दिया गया ट्रौमा प्रिवेंशन प्रशिक्षण...

भिखारीपुर (वाराणसी) स्थित एपेक्स सुपर स्पेशलिटी एंड ट्रामा सेंटर में दो दिवसीय प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर प्रशिक्षण के वर्कशॉप का आयोजन किया गया.

एपेक्स हॉस्पिटल में 1090 सपोर्ट स्टाफ एवं छात्रों को दिया गया ट्रौमा प्रिवेंशन प्रशिक्षण...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स हॉस्पिटल के हड्डी रोग विभाग एवं इंडियन ओर्थोपेडिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. एस.के सिंह, ओर्थो सर्जन डॉ. स्वरूप पटेल एवं डॉ. अमित झा के दिशा-निर्देशन में एपेक्स के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. आशीष श्रीवास्तव, एमपीटी फेकेल्टी डॉ. राजीव, एम.एस.सी नर्सिंग फेकेल्टी की सह-प्रवक्ता आइवान प्रकाश, इमरजेंसी-ट्रौमा टेकनीशियन डिप्लोमा फेकेल्टी डॉ. रवि द्वारा बोन एंड जाइंट वीक के अंतर्गत रोड एक्सीडेंट के दौरान ट्रौमा प्रिवेनशन हेतु बेसिक लाइफ सेविंग स्किल्स, एक्सीडेंट के समय मरीज को लगी चोटों और मांसपेशियों को सेकंडेरी इंजरी से बचाते हुए, उसे अचेत अवस्था से चेतना में लाने हेतु आवश्यक प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

दो दिवसीय वर्कशॉप के दौरान 1090 वाहन चालकों, सुरक्षाकर्मियों, मरीज के परिचारकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं छात्रों को प्रशिक्षित किया गया. वर्कशॉप का संचालन पेशेंट कोसेलर उपासना उपाध्याय द्वारा किया गया.