ज्ञानवापी परिसर के दूसरे दिन का एएसआई सर्वे पूरा, बताया आज आज पूरे दिन क्या हुआ..!
ज्ञानवापी परिसर में दूसरे दिन का ASI सर्वे पूरा हो गया है. अब रविवार की सुबह 8 बजे से पुनः सर्वे शुरु होगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी परिसर में के दूसरे दिन का ASI सर्वे पूरा हो गया है. एएसआई की 41 सदस्यीय टीम सर्वे कर परिसर से बाहर आ गई है. हिंदू पक्ष की वादिनी महिलाओं संग अधिवक्ता मौजूद रहे, सुप्रीम कोर्ट से एएसआई सर्वे को हरी झंडी मिलने के बाद मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता भी रहे. आज भी सर्वे का काम दोपहर में कुछ देर के लिए रोक दिया गया था.
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता अनुपम त्रिवेदी ने बताया कि एएसआई की टीम ने जीएनएसएस मशीन के जरिए पूरे परिसर की 3D इमेजिंग की है. यह सेटेलाइट से ऑपरेट होने वाली मशीन है. इसके अलावा टीम ने मैपिंग भी की है. टीम व्यास जी के तहखाने में भी दाखिल हुई, वहां भी साफ-सफाई करके फ्रेमिंग का काम किया. पूरे तहखाने की मैपिंग और स्कैनिंग की गई. वहीं तहखाने में मूर्तियों के मिलने के सवाल पर कहा की पिछले कमीशन की कार्यवाही में ही मूर्तियां मिली थी और कुछ अवशेष मिले थे, आज मूर्तियां तो नहीं लेकिन कुछ के अवशेष जरूर मिले है.
अधिवक्ताओं ने बताया की एक-दो दिन के अंदर जीपीआर आने वाला है. जीपीआर आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. एक्सपर्ट रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, यह सारी चीजें हैं और इसी के साथ चीजों को तैयार किया जा रहा है. समय कब तक और कितना लगेगा ASI ही बता पाएगी, क्योंकि ASI स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर रही है, वह साइंटिफिक संस्था है. शनिवार को एएसआई टीम को सभी तरह की चाबियां मिल गई है. मुस्लिम पक्ष ने भी पूरा सहयोग दिया है, अंदर घुसने के बाद पूरी मैपिंग की गई है. आज एएसआई की टीम ने मुख्य मस्जिद का हिस्सा जिसे हॉल कहते हैं वहां की पूरी मैपिंग की है और जांच की है. इसके अलावा व्यास जी के तहखाने में भी दाखिल हुई है. वहां मलवा साफ कर लाइटिंग और पंखे लगवाए गए है.