CM और डिप्टी सीएम आएंगे बनारस: प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का सीएम करेंगे शुरुआत, दिनेश शर्मा करेंगे कुलपतियों संग बैठक
वाराणसी, भदैनी मिरर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश (UP) की 403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। इसकी शुरूआत 5 सितंबर को वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) करेंगे। 5 सितंबर को ही प्रदेश के अन्य जिलों में भाजपा के अन्य बड़े नेता और मंत्री भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों में शिरकत करेंगे।
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी की ओर से आयोजित सम्मेलन में समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्धजन मौजूद रहेंगे। 5 सितंबर को प्रदेश के 17 महानगरों में और 6 से 20 सितंबर के बीच प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
महेश चंद श्रीवास्तव, अध्यक्ष काशी क्षेत्र भाजपा
महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैंट विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में प्रोफेसर, इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक, साहित्यकार जैसे प्रबुद्धजनों से भाजपा संवाद करेगी। इसके साथ ही केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जनता के हित में किए जा रहे कार्यों, सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं, उपलब्धियों और लोक कल्याणकारी कार्यों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री के सम्मेलन के लिए आयोजन स्थल और समय शनिवार को तय किया जाएगा।
उधर, मुख्यमंत्री प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने के अलावा काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही वाराणसी में चल रही परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
4 सितंबर को आएंगे डिप्टी सीएम
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा शनिवार को वाराणसी आएंगे। दोपहर में वह संस्कृत विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपतियों के अलावा वाराणसी मंडल के बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद उप मुख्यमंत्री पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और अध्यापक सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद शाम के समय वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे।