आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत साथी घायल, परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे विधायक
वाराणसी,भदैनी मिरर। आकाशीय बिजली गिरने से शुक्रवार को सिंधोरा थाना अंतर्गत जाठी गांव में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसका साथी झुलस गया। झुलसे बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से दोनों बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर सिंधोरा थाना की पुलिस और राजस्वकर्मियों की टीम के साथ क्षेत्रीय विधायक ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
जाठी निवासी अच्छेलाल राजभर का पुत्र प्रीतम (14) और बालकिशुन राजभर का बेटा मिंटू (14) गांव के उत्तरी छोर पर स्थित पोखरे के समीप बकरी चराने गए थे। उसी दौरान बारिश होने लगी और बादलों की गरज के बीच बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से प्रीतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मिंटू अचेत हो गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों को समीप के अस्पताल ले जाया गया जहां प्रीतम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, मिंटू की हालत गंभीर देखते हुए उसे चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे जाठी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ते हैं। दोनों स्कूल न जाकर घर से बकरी चराने निकल गए थे। घटना के बाद प्रीतम की मां और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। प्रीतम 5 बहनों और 2 भाइयों में छठे नंबर का था। वहीं, मिंटू 2 भाइयों में सबसे छोटा था।
बिजली गिरने की सूचना पाकर पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह जाठी गांव पहुंचे। उन्होंने प्रीतम और मिंटू के घर जाकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके साथ ही एसडीएम पिंडरा गिरीश कुमार द्विवेदी को फोन कर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मिलने वाली 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता 24 घंटे में पीड़ित परिजन को देने का निर्देश दिया।