शिक्षकों के पेंशन को लेकर सौंपा पत्रक, कहा सेवानिवृत्त शिक्षकों को हो रही समस्या

शिक्षकों के पेंशन को लेकर सौंपा पत्रक, कहा सेवानिवृत्त शिक्षकों को हो रही समस्या

वाराणसी,भदैनी मिरर। सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन आदेश ना मिलने से अब तक पेंशन प्राप्त नहीं हो पाया है। जिससे उनके जीविकोपार्जन व इलाज में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ सनत कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल संयुक्त निदेशक पेंशन वाराणसी को पत्र देकर अवगत कराया।

 सनत कुमार सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाता है और शिक्षक दिवस के पूर्व शिक्षकों की समस्याओं का समाधान भी हो जाता रहा है मगर वर्तमान वर्ष में खेदजनक स्थिति है और अभी तक  सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन आदेश  नहीं किए गए, जिससे उन्हें पेंशन नहीं प्राप्त हो रहा है। संगठन की मांग है कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का पेंशन आदेश देकर उन्हें पेंशन दिलाया जाए, जिससे सेवानिवृत्त शिक्षकों में आक्रोश समाप्त हो सके। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शांतेश्वर मित्र, मनोज कुमार, राजेश सिंह, आनंद सिंह, डॉक्टर सिद्धनाथ पांडेय, ललित कुमार, शैलेंद्र, विजय लाल, अशोक कुमार, विनोद सिंह इत्यादि शामिल है।