10 अपराधियों पर गैंगेस्टर 3 पर गुंडा एक्ट: देहात पुलिस भी एक्शन में, अपराधियों पर पुलिस की नजर
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी (UP) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले पुलिस सभी अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद शुरु कर दी है। पुलिस कमिश्नरेट के साथ-साथ वाराणसी देहात पुलिस भी अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट के साथ-साथ हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही कर रही है। तीन दिनों के भीतर पुलिस अधीक्षक (SP) ग्रामीण आईपीएस अमित वर्मा (IPS Amit Verma) 10 अपराधियों पर गैंगेस्टर लगाया है तो वही शुक्रवार को तीन अपराधियों पर गुंडा एक्ट लगाया है।
इन दस अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर
थाना सिन्धोरा पुलिस ने इन चार अपराधियों पर की कार्रवाई
- प्रदीप मिश्रा उर्फ बृजेश पुत्र राजेन्द्र उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम राजापुर थाना चोलापुर, वाराणसी ग्रामीण।
- गौरव मिश्रा उर्फ मोनी पुत्र मंगरू मिश्रा निवासी मरूई थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण।
- अनिकेत सिंह उर्फ चीकू पुत्र प्रमोद सिंह निवासी ग्राम गड़खड़ा थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण।
- राहुल उपाध्याय पुत्र उग्रसेन उपाध्याय निवासी गड़खड़ा थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण।
थाना चौबेपुर पुलिस ने चार अपराधियों पर की कार्रवाई
- गोपाल यादव पुत्र राम जी यादव ग्राम भोरा चक बासुदेव थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।
- जयराम पटेल पुत्र रामआसरे पटेल ग्राम शाहपुर, थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।
- टिंकू उर्फ अशोक कुमार पुत्र आदित्य नरायन ग्राम कोदोपुर, थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।
- रिंकू यादव उर्फ जितेन्द्र यादव पुत्र योगोन्द्र यादव ग्राम परानापुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।
थाना मिर्जामुराद पुलिस ने दो अपराधियों की कार्रवाई
- शाहरूख खान पुत्र अख्तर उर्फ मंगरू निवासी गोविन्दपुर, थाना रोहनियां, जनपद वाराणसी।
- मजीद पुत्र बाउल निवासी दियाँव, थाना कछवां, जनपद मीरजापुर।
तीन अपराधियों पर हुई गुंडा एक्ट में कार्रवाई
- भास्करानन्द उर्फ खूँटी पुत्र आद्या प्रसाद निवासी ग्राम कीरतपुर थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 20 वर्ष
- प्रिंस कुमार पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम देवराई थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 20 वर्ष।
- उत्सव गौतम पुत्र रमेश भारती निवासी ग्राम देवराई, थाना फूलपुर, वाराणसी, उम्र 19 वर्ष।