समाधान दिवस पर शिवपुर और सारनाथ में पड़े सबसे ज्यादा प्रार्थना पत्र, CP ने भी सुनी फरियाद, 41 प्रार्थना पत्रों में दर्ज हुए तीन मुकदमें...
वाराणसी,भदैनी मिरर। थाना दिवस पर शनिवार को सभी बड़े अधिकारी थाने पहुंचे। वहां आये फरियादियों की फरियाद सुनकर समस्या निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। कोविड़ संक्रमण काल के बाद शुरु हुए थाना दिवस पर पुलिस आयुक्त (सीपी) ए. सतीश गणेश कैंट थाने जा पहुंचे। सीपी के पहुंचने से पहले वहां फरियादियों की समस्या एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक सुन रहे थे। सीपी के पहुंचते ही सभी पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया।
इस दौरान फरियादियों से सीपी ने प्रार्थना पत्र लिया और बड़े ही इत्मीनान से उनकी बात सुनी, समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान सीपी ने थाने के मालखाना, अपराध रजिस्टर, डाक रजिस्टर, साफ-सफाई के अलावा बैरक को देखा। पुलिस कमिश्नर ने थाना कैण्ट का निरीक्षण भी किया गया जिसमें रजिस्टरों का अवलोकन कर समाधान दिवस रजिस्टर में आवेदक के फीडबैक को अंकित किये जाने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने कहा कि समाधान दिवस के अवसर पर जो भी अधिकारी और कर्मचारीगण नामित है वह सभी अधिकारी और कर्मचारी थाना दिवस के अवसर पर जरूर उपस्थित रहें।
41 प्रार्थना पत्रों में छह का निस्तारण
थाना आदमपुर में समाधान दिवस पर एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जो नगर निगम से सम्बन्धित होने के कारण नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्राचार किया गया। थाना रामनगर में कुल दो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें मौके के लिए पुलिस व राजस्व टीम को रवाना किया गया। थाना लक्सा में एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराया गया। थाना भेलूपुर में दो प्रार्थना पत्रों में से एक प्रार्थना पत्र में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा दूसरे प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए नगर निगम वाराणसी को पत्राचार किया गया है। थाना लंका में दो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें दोनों प्रार्थना पत्र पर पुलिस व राजस्व टीम को रवाना किया गया। थाना चेतगंज में एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें जांच हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया। थाना कैण्ट में दो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें एक प्रार्थना पत्र में जांच हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया। थाना शिवपुर में कुल नौ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें तीन टीमों को जांच हेतु रवाना किया गया। थाना मण्डुवाडीह में कुल आठ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें एक का तत्काल निस्तारण किया गया तथा शेष को जांच हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। थाना सारनाथ में कुल प्राप्त नौ प्रार्थना पत्रों में एक टीम को मौके के लिए रवाना किया गया तथा शेष को जांच हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। थाना लालपुर-पाण्डेयपुर में कुल प्राप्त तीन प्रार्थना पत्रों में से दो प्रार्थना पत्रों में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा एक को सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। कमिश्नरेट के सभी थानों में कुल 41 प्रार्थना पत्रों में 6 का निस्तारण तत्काल किया गया तथा नौ मामलों में पुलिस व राजस्व टीमों को स्थलीय निरीक्षण हेतु रवाना किया गया। साथ ही तीन प्रकरणों में अभियोग भी पंजीकृत किया गया तथा शेष प्रार्थनों में जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभाग से पत्राचार किया गया।
डीएम और पुलिस कप्तान ने सुनी फरियाद
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा वाराणसी ग्रामीण के नवसृजित थाना राजातालाब में थाना दिवस के अवसर पर अपनी शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की शिकायत सुनी। शिकायत को सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण अमित वर्मा भी मौक़े पर उपस्थित रहे और शिकायत दर्ज कराने वालों की समस्याएं सुनी। थाना दिवस पर जिलाधिकारी तथा एसपी ग्रामीण ने रोहनिया थाने पर भी जन शिकायतें सुनी और निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।