ऑपरेशन दस्तक: घाट से सटे मोहल्लों में रहने वाले अपराधियों के घर पहुंची पुलिस, घाटों पर बढ़ाई चौकसी, बोले ADCP...

ऑपरेशन दस्तक: घाट से सटे मोहल्लों में रहने वाले अपराधियों के घर पहुंची पुलिस, घाटों पर बढ़ाई चौकसी, बोले ADCP...


वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (पुलिस कमिश्नर) के निर्देश पर अपराधियों पर पैनी नजर रखने के लिए शुरु किए गए ऑपरेशन दस्तक के तहत घाटों से सटे मोहल्लों में रहने वाले हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन, घाटों पर घूमने वाले अराजकतत्वों की जांच करने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) विकास चन्द्र त्रिपाठी, इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे और चौकी प्रभारी अस्सी दीपक कुमार रानावत के साथ अस्सी घाट, शिवाला, भदैनी, पांडेय हवेली क्षेत्र में फुट पैट्रोलिंग की।


एडीसीपी ने बताया कि भेलूपुर क्षेत्र के घाट की ओर पड़ने वाले हिस्सो में हिस्ट्रीशीटर काफी संख्या में है, समय-समय पर उनकी जांच करनी जरूरी होती है। उन्होंने बताया कि सड़क और गलियों में लगाने वाले दुकानदारों को कोविड़ गाइडलाइन्स के पालन की हिदायत दी गई।


इसके साथ ही आगामी जगन्नाथ रथयात्रा मेले को देखते मन्दिर भी गए। वहां पुजारी से बातचीत कर मेले के बारे में जानकारी हासिल की। पुजारी ने बताया कि इस वर्ष भी जगन्नाथ जी का मेला स्थगित रहेगा। जिसके बाद अस्सी घाट पर उन्होंने घूम रहे संदिग्ध लोगों की जांच की और बिना वजह घूम रहे लोगों से घूमने की वजह पूछी। बता दे कि सप्ताहांत शनिवार और रविवार को घाटों पर जनता भारी संख्या में उमड़ रही है, पिछली बार रियलिटी चेक करने पुलिस कमिश्नर पहुंच गए थे, जिनकी गाड़ी जाम में फंस गई। जिसके बाद हड़कम्प मचा था।