PHOTOS CP से वर्चुअल मीटिंग में मिले निर्देश के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उतरे पुलिस अधिकारी, गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी...

PHOTOS CP से वर्चुअल मीटिंग में मिले निर्देश के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उतरे पुलिस अधिकारी, गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए. सतीश गणेश ने बुधवार सुबह ही अपने अधीनस्थों संग   वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित थाना क्षेत्रों की जानकारी हासिल की। बाढ़ राहत शिविर की सुरक्षा व्यवस्था और जल पुलिस द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। सीपी ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेकर यह सुनिश्चित कर लें की किसी भी हाल में जनता को परेशानी न होने पाए। बाढ़ राहत शिविरों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाए।


बाढ़ पीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाए मदद

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार आज दोपहर दो बजे तक वाराणसी में गंगा का जलस्तर 72.08 मीटर पर था इसमें 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोत्तरी जारी है। गंगा और वरुणा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस उपायुक्त काशी जोन अमित कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त विकास चन्द्र त्रिपाठी, एसीपी कोतवाली, इंस्पेक्टर आदमपुर एसडीआरएफ और जल पुलिस टीम के साथ भ्रमण किया और बाढ़ पीड़ितों से कुशलक्षेम पूछा। एडीसीपी ने बताया कि जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया है, साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है की यदि कोई भी बाढ़ पीड़ित मदद मांगता है प्राथमिकता के आधार पर मदद पहुंचाई जाए।


डीसीपी वरुणा जोन ने भी लिया जायजा


डीसीपी वरुणा विक्रांत वीर, एडीसीपी प्रबल प्रताप के साथ एसीपी मुख्यालय व जैतपुरा थाना प्रभारी शशिभूषण राय, सारनाथ थानाध्यक्ष नागेश सिंह के साथ बाढ़ग्रस्त सरैया इलाके से लेकर राजघाट तक भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को निर्देश दिया की किसी भी सूरत में बाढ़ का फायदा बदमाश न उठा पाए, जिस क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं हो पा रही है उस क्षेत्र में मैन्युअल लोगों से मदद लेकर निगरानी रखें।