इस दरोगा की हो रही जमकर सराहना, सूझबूझ से सड़क किनारे प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला के लिए बने मददगार...

इस दरोगा की हो रही जमकर सराहना, सूझबूझ से सड़क किनारे प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला के लिए बने मददगार...

वाराणसी/भदैनी मिरर।  कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर गहराए इस संकट काल मे वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लगातार मानवता की मिसाल पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में वाराणसी जंक्शन मालगोदाम शेल्टर होम के पास प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला की सूचना पर पहुंचे रोडवेज चौकी इंचार्ज मिर्ज़ा रिज़वान बेग की मदद से मोहल्ले की महिलाओं ने सड़क किनारे महिला का प्रसव करवाया। प्रसव के बाद पहुंचे एम्बुलेंस से महिला को कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय बेहतर उपचार के लिए भेजा गया है। 

चौकी इंचार्ज द्वारा किये गए इस नेक कार्य के लिए स्थानीय महिलाओं ने उनकी जमकर सराहना की और एक महिला और उसके बच्चे की जान कोरोना काल में बचाने के लिए धन्यवाद दिया। 

वहीं चौकी इंचार्ज मिर्ज़ा रिज़वान बेग ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक अज्ञात महिला मालगोदाम शेल्टर होम के पास प्रसव पीड़ा से तड़प रही है। इस सूचना पर जब हम पहुंचे तो महिला की स्थिति दयनीय थी और वह दर्द से छटपटा रही थी। ऐसे में स्थानीय महिलाओं को मदद के लिए कहा गया तो महिलाएं कोरोना संक्रमण के भय को दरकिनार करते हुए इंसानियत को सर्वोपरि रख मौके पर पहुंची और कपड़े और साड़ी की आड़ करके महिला की सड़क किनारे डिलेवरी कराई है। 

चौकी इंचार्ज ने बताया कि महिला और बच्चा जो की लड़का है दोनों स्वस्थ हैं। 102 नंबर और 112 पर कंट्रोल रूम के माध्यम से एम्बुलेंस मंगवाकर महिला को महिला चिकित्सालय कबीरचौरा बेहतर इलाज के लिए भेजा है।