चितईपुर थाने में पहला मुकदमा दुष्कर्म के प्रयास का: लंका थाने से अलग हुआ है चितईपुर थाना, CP बोले 15 अगस्त से थाना करेगा सम्पूर्ण काम...
वाराणसी, भदैनी मिरर। अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए लंका क्षेत्र बड़ा होने से शासन के आदेश पर बनाये गए चितईपुर थाने में बुधबार को पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। चितईपुर थाने में पहला मुकदमा दुष्कर्म के प्रयास का दर्ज किया गया है। नवसृजित चितईपुर थाने का क्षेत्र 20 वर्ग किलोमीटर का है, जिसमें दो चौकी चितईपुर और सुंदरपुर को शामिल किया गया है। चितईपुर थाने पर थानेदार की पोस्टिंग 17 जून को ही कर दी गई थी, जिसे सुचारु रुप से थाना संचालन की जरूरतों को पूरा करने का निर्देश दिया गया था।
पड़ोसी ने किया दुष्कर्म का प्रयास
नवसृजित चितईपुर थाने में पहला मुकदमा दुष्कर्म के प्रयास का दर्ज किया गया है। एसओ चितईपुर रमेश कुमार के मुताबिक नेवादा सुंदरपुर की रहने वाली एक युवती ने पड़ोसी पर दुष्कर्म के प्रयास में मुकदमा दर्ज करवाया है। युवती ने आरोप लगाया है कि वह जब छत पर सो रही थी उस वक्त पड़ोसी दिनेशु नट उसके छत पर आ गया और दुष्कर्म के प्रयास की कोशिश करने लगा। युवती ने जब शोर मचाया तो परिजन पहुंच गए। परिजनों के पहुंचने पर वह मौके से भाग गया। एसओ ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आईपीसी की धारा 376, 511, 504 और 506 में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी गई है।
संपूर्ण थाने का काम हो जाएगा शुरु
पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए. सतीश गणेश ने बताया कि आगामी 15 अगस्त से चितईपुर थाने से सम्पूर्ण काम शुरु हो जाएगा। अब लंका थाने से चितईपुर का कामकाज चलता रहा है, शीघ्र से सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी। लंका थाने से सम्बंधित कागजात और पत्रावलियों को भी चितईपुर थाने शिफ्ट किया जाएगा। सीपी ने कहा कि लंका थाने का काम का भार कम हुआ है तो अब क्षेत्र के अपराधियों पर पुलिस प्रभावी तरीके से काम करेगी।