BHU-IMS के डायरेक्टर की अपील- काम पर लौटें, धरनारत नर्सिंग ऑफिसर्स बोले MS दें इस्तीफा या मांगें सामूहिक माफी...

Appeal of the director of BHU IMS return to work the nursing officers on strike said MS should resign or demand a collective apologyBHU-IMS के डायरेक्टर की अपील- काम पर लौटें, धरनारत नर्सिंग ऑफिसर्स बोले MS दें इस्तीफा या मांगें सामूहिक माफी...

BHU-IMS के डायरेक्टर की अपील- काम पर लौटें, धरनारत नर्सिंग ऑफिसर्स बोले MS दें इस्तीफा या मांगें सामूहिक माफी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट (MS) की मार से आहत धरनारत नर्सिंग ऑफिसर्स से चिकित्सा विज्ञान संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर वी.आर. मित्तल ने काम पर लौटने की अपील की है।अपनी अपील में प्रो. मित्तल ने कहा है कि कोविड19 महामारी के इस दौर में नर्सिंग ऑफिसर्स को मानवता की सेवा की ओर अपने समर्पण का भाव प्रदर्शित करना चाहिए एवं पीड़ितों को स्वास्थ्य  सेवाएं उपलब्ध कराकर राष्ट्र व समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि नर्सिंग अधिकारियों की समस्याओं का पूरी तरह निराकरण किया जाएगा। प्रो. मित्तल ने कहा कि अस्पताल व विश्वविद्यालय प्रशासन पीड़ितों की सेवा के लिए सदैव नर्सिंग अधिकारियों के साथ खड़ा है इसलिए वे विरोध छोड़ कर काम पर लौट आएं।  

हमें चाहिए इस्तीफा और सामूहिक माफी

उधर, धरनारत नर्सिंग स्टाफों ने अपील के बाबजूद कहा है कि ऐसे एमएस के साथ काम करना अपना उत्पीड़न करवाने के बराबर है। हमें एमएस का इस्तीफा चाहिए, या कुलपति उन्हें पद से हटाये। नर्सिंग ऑफिसर ने कहा कि एमएस के.के. गुप्ता आकर सामूहिक माफी मांगे। बता दें, धरनारत नर्सिंग ऑफिसरों को इंडियन नर्सिंग यूनियन का भी साथ मिल गया है।