श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सेवादारों और पुलिसकर्मियों के लिए PM ने भिजवाया जुट के जूते, अधिकारियों ने किया वितरित...
PM sent shoes for the servicemen and policemen of Shri Kashi Vishwanath Temple. ठंड से बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने सेवादारों और पुलिसकर्मियों को उपलब्ध करवाए जुट के जूते।
वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों और सेवादारों के अलावा सुरक्षा कर्मियों को ठंड से बचाने के लिए जूट से बने जूते का वितरण रविवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने किया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर में संगमरमर पर नंगे पांव खड़े होकर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की परेशानी को पीएम ने संज्ञान लिया। जिसके बाद पीएमओ कार्यालय से जूट से बने जूते मंदिर प्रशासन को भेज गया।ठंड भर सभी मन्दिर के कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी और पुजारी जुट के जूते पहनकर ही ड्यूटी करेंगे। मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश द्वारा लगभग 100 जोड़ी जूट का जूता वितरित गया।
दोनों अधिकारियों ने बताया कि लकड़ी के खडाऊ को पहन कर ड्यूटी करना सभी के बस की बात नहीं है। इस परेशानी को देखते हुए पीएम ने कर्मचारियों को यह भिजवाया। मंडलायुक्त ने बताया कि मंदिर परिसर में लेदर या रबर से निर्मित जूता चप्पल प्रतिबंधित है ऐसे में भीषण ठंड में 8 घंटे डियूटी करने में सुरक्षा कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पीएमओ द्वारा भेजा गया जूट का जूता पुलिस, सीआरपीएफ, पुजारी, सेवादार, सफाईकर्मी को दिया गया है।