रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए लेखपाल तो DM हुए सख्त बोले नहीं बख्शे जाएंगे भ्रष्टाचारी, दिया यह आदेश...
वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब तहसील के मिसिरपुर क्षेत्र में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन टीम द्वारा पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने की जानकारी होते ही डीएम वाराणसी कौशलराज शर्मा ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार वर्दाश्त नहीं किया जाएगा, किसी भी हाल में भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही डीएम ने कहा है कि गिरफ्तार लेखपाल के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाई की जाएगी, साथ ही किस प्रकरण में इनके द्वारा रिश्वत ली गयी व इसमें इनके अलावा और कौन-कौन से लोग शामिल हैं, इसकी भी जाॅंच करायी जायेगी तथा जो भी इसमें सम्मिलित होंगे, उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही करायी जायेगी।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया गया कि शासकीय कार्यालयों और फील्ड में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा से शासकीय कार्योें का सम्पादन तथा जन-समस्याओं का निस्तारण किया जाना सरकार की प्राथमिकता है तथा इनमें भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। किसी भी हाल में भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जायेगा। यह भी बताया गया कि जनपद के तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारीगण, जिलाधिकारी कार्यालय के सम्बन्धित अपर जिलाधिकारी तथा विकास विभाग के मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि जिन-जिन कर्मचारियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार की कार्यवाही चल रही है, उनको वृहद दण्ड का नोटिस जारी करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी-से- कड़ी कार्यवाही की जाये तथा इनमें संलिप्त अधीनस्थों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाये। विगत चार वर्षोें में जिन कर्मचारियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हुई व इनमें क्या कार्यवाही की गयी, इसका विवरण भी सम्बन्धित अधिकारीगण से मांगा गया है।