अमेरिका में WWE का खिताब जीतने वाले रिंकू सिंह राजपूत पहुंचे काशी के कोतवाल और बाबा विश्वनाथ के दरबार, बोले गर्व हो रहा महसूस
बीते सप्ताह मंगलवार को अमेरिका में आयोजित डब्ल्यूडब्ल्यूई के फाइनल मुकाबले में रिंकू की टीम इंडिया को जीत दिलाई। फाइनल मुकाबला जीतकर रिंकू ने जिले के साथ पूरे देश का नाम रोशन कर दिया। विदेश की धरती पर रिंकू ने जिले के साथ प्रदेश की गौरव गाथा दर्ज कराई। जीतने वाली टीम में रिंकू राजपूत, ड्रियू माइकेल टायर व सौरभ गुर्जर शामिल रहे।
वाराणसी/भदैनी मिरर। अमेरिका में आयोजित हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई का खिताब जीतने वाले भदोही के लाल रिंकू सिंह राजपूत ने बुधवार को काशी के श्रीकाशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे। रिंकू ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में पूजन करने के बाद बाबा काशी विश्वनाथ का विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन किया और गंतव्य के लिए रवाना हो गए। इस दौरान रिंकू को देखने के लिए मंदिर के बाहर उनके प्रशंसकों की भीड़ लगी रही। रिंकू ने अभी के साथ फोटो भी सेल्फी ली। वहीं बातचीत में रिंकू ने कहा, विदेशी धरती पर देश और अपने राज्य का नाम रोशन करके गर्व महसूस हो रहा है। आगे भी अपने बेहतर प्रदर्शन और देश की प्रगति की कामना बाबा से करने के लिए आया हूँ।
बताते चलें कि बीते सप्ताह मंगलवार को अमेरिका में आयोजित डब्ल्यूडब्ल्यूई के फाइनल मुकाबले में रिंकू की टीम इंडिया को जीत दिलाई। फाइनल मुकाबला जीतकर रिंकू ने जिले के साथ पूरे देश का नाम रोशन कर दिया। विदेश की धरती पर रिंकू ने जिले के साथ प्रदेश की गौरव गाथा दर्ज कराई। जीतने वाली टीम में रिंकू राजपूत, ड्रियू माइकेल टायर व सौरभ गुर्जर शामिल रहे। जबकि पराजित होने वाली वालीबुड वायस में जिन्दर महल, सुनील सिंह व समीर सिंह रहे। रिंकू करीब एक दशक से विदेश की धरती पर देश व प्रदेश नाम रोशन कर रहे हैं। वह काफी दिनों से डब्ल्यूडब्ल्यूई की तैयारी में लगे हुए थे।