चोलापुर : दो पक्षों में हिंसक झड़प में हुई फायरिंग, एक घायल, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के चोलापुर के अटेसुआ गांव में शुक्रवार शाम को मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जहां दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले।

चोलापुर :  दो पक्षों में हिंसक झड़प में हुई फायरिंग, एक घायल, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के चोलापुर के अटेसुआ गांव में शुक्रवार शाम को मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जहां दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल किया गया। इसी दौरान एक युवक ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी, जिससे गांव में दहशत फैल गई।

फायरिंग में मरजाद राजभर (35) नामक युवक के पैर में गोली लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इस घटना में अन्य तीन लोग बाल-बाल बच गए। गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, गोली चलाने वाला युवक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस टीम ने गांव में दबिश देकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। चोलापुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस दल घटना के पीछे के कारणों और हमलावरों की पहचान में जुटा है।

सूत्रों के मुताबिक, विवाद की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने घटना को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है और हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।