दुर्घटना: डम्पर की चपेट में आने से चिकित्सक की मौत, फोरलेन हाईवे पर बाइक सवार की गई जान...
शहर और ग्रामीण दो थाना क्षेत्रों में हुई दुर्घटना में चिकित्सक समेत बाइक सवार की मौत हो गई। दुर्घटना में मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस कार्रवाई कर रही है, दोनों घटनाओं में चालक का पता कराया जा रहा है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। घर से दूसरे को स्वस्थ करने रामकटोरा स्थित एक क्लिनिक जा रहे चौक के दालमंडी निवासी चिकित्सक अकबर अली (59) को मैदागिन पर डम्पर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूचना के बाद कोतवाली पुलिस जब कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार संग शुभचिंतकों में कोहराम मच गया।
हादसे के शिकार ड़ॉ. अकबर अली अलग-अलग अस्पताओं के साथ ही अपने घर पर भी प्रैक्टिस करते थे। डॉ. अली पूर्वांचल हज सेवा समिति के महासचिव भी थे। वही हादसे के बाद एक बेटा चार बेटियां और पत्नी सीमा अकबर गमगीन है। उधर, हादसे के बाद डंपर छोड़ कर चालक भाग निकला। डंपर शहर में जारी विकास परियोजनाओं से संबंधित कार्यदायी संस्था का बताया जा रहा है। पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से चालक का पता लगा रही है।
वही दूसरी घटना वाराणसी-लखनऊ फोरलेन हाईवे पर रामपुर ओवरब्रिज के समीप जौनपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक के साथ घटी। रविवार की देर रात अज्ञात चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर हिंदू जागरण मंच के प्रांत अध्यक्ष गौरीश सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे के बारे में बताया। पुलिस के आने पर सरकारी एंबुलेंस से युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब से मिले कागजात की मदद से उसकी शिनाख्त जौनपुर के नेवादा निवासी विजय बहादुर सिंह के पुत्र ऋषिकेश सिंह (41 साल) के तौर पर हुई। ऋषिकेश को टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं लग सका। पुलिस की सूचना पर ऋषिकेश के परिजन फूलपुर थाने पहुंच गए हैं।