अनियंत्रित बस खाई में पलटी: ओवरटेक करने में हुआ हादसा, घायल यात्रियों का कराया गया उपचार , ड्राइवर-खलासी फरार....

घटना में करीब 25 लोग घायल हुए है, घायलों को घटनास्थल के समीप अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया तो कुछ को चिरईगांव स्थित पीएचसी भेजा गया। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल था, पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।

अनियंत्रित बस खाई में पलटी: ओवरटेक करने में हुआ हादसा, घायल यात्रियों का कराया गया उपचार , ड्राइवर-खलासी फरार....

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर मंगलवार की शाम ओवरटेक के चक्कर में यात्रियों से भरी बस पनिहारी के समीप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। संयोग अच्छा था कि इस बड़े हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चौबेपुर इंस्पेक्टर भारी फोर्स के साथ पहुंच गए। घटना में करीब 25 लोग घायल हुए है, घायलों को घटनास्थल के समीप अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया तो कुछ को चिरईगांव स्थित पीएचसी भेजा गया। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल था, पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।


घटना के बाद फरार हो गए चालक और खलासी

घटना के बाद स्थानीय जनता पुलिस को सूचना देने के साथ ही तत्काल मदद में जुट गई। घायल यात्रियों में से ज्योत्सना श्रीवास्तव, सत्यम, खुशबू, रोशन यादव और मिलन प्रजापति ने बताया कि निजी बस तेज रफ्तार में थी, गाजीपुर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर पनिहरी के समीप एक वाहन से पास लेने के दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुन कर स्थानीय ग्रामीण भाग कर आए और सभी को बस से बाहर निकाले। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर ही पुलिस आई और घायलों का उपचार समीप के निजी अस्पतालों में कराने के साथ ही कुछ लोगों को चिरईगांव स्थित पीएचसी ले गई। यात्रियों ने बताया कि बस में 40 से 45 यात्री सवार थे। ड्राइवर और खलासी कहां हैं, यह उन्हें नहीं पता है।


रजिस्ट्रेशन नम्बर से लगाया जा रहा पता

क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही चौबेपुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। घायल यात्रियों का उपचार करने वाले डॉक्टरों ने यही बताया है कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है और सभी का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छोड़ दिया गया है। क्षतिग्रस्त बस को चौबेपुर थाने की पुलिस की निगरानी में खड़ा करा दिया गया है। बस के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से वाहन मालिक से संपर्क कर ड्राइवर को चौबेपुर थाने बुलाया जाएगा।