वाराणसी: घर से निकली महिला का मिला शव, पैसे और गहने गायब, पुलिस हिरासत में टोटो चालक
घर से अस्पताल निकली महिला स्मिता शर्मा (53) का शव रविवार को बजबजा प्लांट रमना के समीप मिला.
वाराणसी, भदैनी मिरर। घर से अस्पताल निकली महिला स्मिता शर्मा (53) का शव रविवार को बजबजा प्लांट रमना के समीप मिला. शनिवार को महिला की गुमशुदगी लंका पुलिस दर्ज तक तलाश कर रही थी. महिला की हत्या सिर पर ईंट से वार कर किया गया था, उनके पास मौजूद नगदी और गहने भी गायब है. लंका पुलिस ने टोटो चालक हो हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शव भी टोटो चालक सामनेघाट निवासी रवि मुसहर के निशानदेही पर ही बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम और डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल, एडीसीपी काशी जोन नीतू सहित कई अफसर मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार महिला स्मिता शर्मा शनिवार सुबह किसी परिचित को देखने घर से अस्पताल के लिए निकली थी. घर से निकलते ही उन्होंने टोटो को बुक किया. अंदेशा है कि टोटो चालक ने सुनसान रास्ता देखकर पहले लूट की घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर रामना कूड़ा प्लांट के पीछे ईंटें से वार करके शव को झाड़ी में फेंक दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक टोटो चालक मोबाइल बेचने के लिए एक दुकान पर गया था. दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शनिवार की शाम को ही टोटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईट भी घटनास्थल से बरामद किया है.
डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बताया कि टोटो चालक के निशानदेही पर महिला का शव बरामद हो गया है. महिला के पर्स से नगदी गायब है और गले की चेन और कान की बाली भी गायब है. पुलिस टोटो चालक का आपराधिक इतिहास इकट्ठा कर रही है. यह भी पता कर रही है कि क्या यह पहले भी इस तरह के अपराधिक कृत्य में संलिप्त रहा की नहीं.