वाराणसी: कांग्रेस नेता रोशनी कुशल जायसवाल के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, कोर्ट ने घोषित किया है फरार

कांग्रेस की नेता रोशनी कुशल जायसवाल को सिविल जज (सीनियर डिविजन) / द्रुतगामी न्यायालय युगल शंभू की अदालत द्वारा फरार घोषित किए जाने के बाद पांडेयपुर थाने के विवेचक महिला पुलिस के साथ न्यू कॉलोनी, ककरमत्ता पहुंचे.

वाराणसी: कांग्रेस नेता रोशनी कुशल जायसवाल के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, कोर्ट ने घोषित किया है फरार

वाराणसी, भदैनी मिरर। कांग्रेस की नेता रोशनी कुशल जायसवाल को सिविल जज (सीनियर डिविजन) / द्रुतगामी न्यायालय युगल शंभू की अदालत द्वारा फरार घोषित किए जाने के बाद पांडेयपुर थाने के विवेचक महिला पुलिस के साथ न्यू कॉलोनी, ककरमत्ता पहुंचे. विवेचक ने कोर्ट द्वारा जारी कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस रोशनी कुशल जायसवाल के मकान और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया.

प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी में रहने वाले भाजपा समर्थक राजेश सिंह की पत्नी अनु सिंह की तहरीर के आधार पर गत 15 सितंबर को लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. अनु का आरोप है कि रोशनी अपने पति और 20 अज्ञात लोगों के साथ उनके घर में घुसी. सभी ने उनके पति, उन्हें और बच्चों को मारा-पीटा. आरोपी घर में तोड़फोड़ करते हुए सोने की चेन और 20 हजार रुपए भी लूट लिए.

बता दें, रोशनी कुशल जायसवाल सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है. वह देश के पीएम मोदी से लगायत बीजेपी के बड़े नेताओं पर टिप्पणी करती रहती है. उन्होंने पिछले दिनों बीजेपी को लेकर टिप्पणी की थी, जिससे आक्रोशित होकर बीजेपी समर्थक राजेश सिंह ने विवादित प्रतिक्रिया दे दी थी. जिसके बाद से यह विवाद बढ़ा और रोशनी अपने पति और अपने समर्थकों के साथ राजेश सिंह के घर पहुंचकर मारपीट कर ली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.