वाराणसी: सीएफओ ने पटाखों के फैक्ट्री और दुकानों का किया निरीक्षण, देखी सुरक्षा उपकरणों की स्थिति, दिया यह निर्देश
आगामी दीपावली पर्व को लेकर सीएम योगी की बैठक के बाद शुक्रवार को अग्निशमन विभाग सक्रिय हो गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी दीपावली पर्व को लेकर सीएम योगी की बैठक के बाद शुक्रवार को अग्निशमन विभाग सक्रिय हो गया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) आनंद सिंह राजपूत पटाखों के फैक्ट्री से लेकर स्थाई और अस्थाई लगने वाले दुकानों का स्थलीय निरीक्षण किया. हालांकि सीएफओ के निरीक्षण की सूचना पहले पर फैक्ट्री मालिक और दुकानदार अलर्ट हो गए थे.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने भदैनी मिरर को बताया कि छोटी कटिंग मेमोरियल ग्राउण्ड, मिनी स्टेडियम शिवपुर, जेनिथ एजेन्सी एवं श्री पद्मा स्पार्कल्स का अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री में मौजूद मालिकों और दुकानदारों को अग्निशमन यंत्र उपकरण को चलाने का तरीका बताने के साथ ही प्रत्येक कर्मचारी को इसके लिए ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि तत्काल भंडारण कक्ष अथवा दुकान में रखें अनुपयोगी कार्टून्स को हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में ऐसी चीजें न करें जिससे शॉर्ट सर्किट अथवा आग लगने की संभावना बढ़ जाए.
ज्वलनशील पदार्थ का न हो उपयोग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) आनंद सिंह राजपूत ने कहा कि फैक्ट्री और दुकान में कोई भी कर्मचारी ज्वलनशील पदार्थ माचिस, लाइटर अथवा सिगरेट का उपयोग न करें. दुकानदार और फैक्ट्री के जिम्मेदारों को भी भीड़ में यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग ग्राहक भी न करें. उन्होंने सभी को फायर स्टेशन और स्थानीय पुलिस का नंबर रखने का निर्देश दिया.
वही, ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ दुकानों में अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिकोण से गड़बड़ी मिली, जिसे तत्काल सुधारने का निर्देश सीएफओ ने दिया. बताया कि अग्निशमन यंत्र उपकरण लगभग सभी जगह ठीक पाए गए है, उसके इस्तेमाल का सही तरीका बताया गया है. समय- समय पर अग्निशमन विभाग अब टीम बनाकर पूरे शहर में लगने वाले पटाखे के अस्थाई दुकानों और फैक्ट्री का निरीक्षण कर सुरक्षा के दृष्टिगत जांच करता रहेगा.