वाराणसी: छठ गीतों पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन, बताया गया छठ पर्व का महत्व
वाराणसी, भदैनी मिरर। धीरेन्द्र महिला पी.जी कॉलेज के संगीत विभाग द्वारा 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक "पर्व गीतों की श्रृंखला" के अंतर्गत छठ गीतों पर आधारित एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नलिनी मिश्रा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया.
कार्यशाला में संगीत विभाग सहित अन्य विभागों की छात्राओं ने भी भाग लिया और विविध प्रकार के पारंपरिक छठ गीतों को आत्मसात किया. कार्यशाला के अंतिम दिन आमंत्रित वक्ता के रूप में डॉ. आरती मिश्रा, जो काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में संगीत गायन की प्रवक्ता हैं, ने लोकगीतों की महत्ता पर प्रकाश डाला और छठ पर्व के सांस्कृतिक महत्व पर चर्चा की.
छात्राओं द्वारा छठ गीतों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ इस कार्यशाला का समापन हुआ. महाविद्यालय की प्रबंधक अंजू जायसवाल ने संगीत विभाग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि परंपरागत गीत हमारी संस्कृति की धरोहर हैं, जिन्हें हर छात्रा को सीखना चाहिए.
इस कार्यशाला में कुल 50 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला का संयोजन और संचालन डॉ. रुचि मिश्रा, श्री राकेश रोशन और राघवेंद्र शर्मा ने किया.