श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन अगले आदेश तक बंद, काशीवासियों के दर्शन को लेकर भी की गई है यह अपील...

VIP Darshan in Shri Kashi Vishwanath Temple closed till further orders. This appeal has also been made regarding the darshan of the residents of Kashi. श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता देखने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम बनारस में उमड़ा है।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन अगले आदेश तक बंद, काशीवासियों के दर्शन को लेकर भी की गई है यह अपील...

वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को देखने और बाबा का आशीष लेने के लिए हो रही श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे यातायात पुलिस के अलावा अब मंदिर प्रशासन भी परेशान दिख रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने भी अब अपील जारी कर दी है। उन्होंने कहा है कि बाबा विश्वनाथ के दिव्य स्वरूप के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या आ रही है। जिसके कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ हो रही है मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु लगातार प्रयास कर रहा है। अतः दर्शनार्थियों, श्रद्धालुओं व महानुभावों से सहयोगार्थ निम्नलिखित अपील की जाती है-

  • काशीवासियों से अनुरोध है जब तक अन्यत्र स्थानों से आए श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है, तब तक समस्त काशीवासी प्रातः काल 7:00 से 2:00 बजे तक यदि संभव हो तो दर्शन करने से बचें।
  • सभी श्रद्धालुओं व महानुभावों से अपील है कि मंदिर प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं में सहयोग करें। 
  • श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं व महानुभावों से अपील है कि दर्शन हेतु अपने वाहनों को उस श्री विश्वनाथ धाम के मुख्य द्वार तक न लाएं तथा अपने वाहनों को मैदागिन चौराहा और गोदौलिया चौराहे पर ही निर्धारित पार्किंग में खड़े करें।
  • समस्त महानुभावों से अपील है कि श्रद्धालुओं के अत्यधिक संख्या के दृष्टिगत विशिष्ट दर्शन (वीआईपी) अग्रिम आदेशों तक स्थगित किए जाते हैं कृपया अपेक्षित सहयोग करें।