BHU: बैठक में निर्णय 15 दिन बाद पुनः संचालित होंगी Online क्लासेज, रोस्टर प्रणाली से कार्यालयों में होंगे कामकाज...

BHU: बैठक में निर्णय 15 दिन बाद पुनः संचालित होंगी Online क्लासेज, रोस्टर प्रणाली से कार्यालयों में होंगे कामकाज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोविड़ संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए कार्यवाहक कुलपति प्रो. वी.के. शुक्ला की अध्यक्षता में हुई विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों के निदेशकों, संकाय प्रमुखों के साथ  ऑनलाइन मोड की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों के आलोक में बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 मई से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन पुनः आरंभ होगा। इसके साथ ही कार्यालयीय कार्य 50 प्रतिशत उपस्थिति (रोस्टर प्रणाली) के साथ कोविड19 के नियमों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए संचालित होगा तथा रोटेशन के आधार पर जो कर्मचारी जिस दिन कार्यालय में उपस्थित नहीं होंगे, वे अपने घरों से कार्य करेंगे।


बैठक में यह विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्ष को अधिकार दिए गया की जरुरत होने पर 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को भी कार्यालय बुलाया जा सकता है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दूरभाष पर उपलब्ध रहेंगे। ये निर्णय चिकित्सा एवं आपातकालीन सेवाओं जैसे सरसुन्दरलाल चिकित्सालय, शताब्दी सुपर स्पेश्यलिटी ब्लॉक, ट्रॉमा सेन्टर, फार्मेसी, जल एवं विद्युत आपूर्ति विभाग, सफाई एवं सहायक सेवाएं, सुरक्षा, डेयरी, कृषि फार्म एवं कोविड 19 के नियंत्रण से संबंधित सेवाओं पर लागू नहीं होगा। यह सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। 


कार्यवाहक कुलपति ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से कोविड 19 की सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन करने की अपील की। बैठक में कुलसचिव, छात्र अधिष्ठाता, परीक्षा नियंता एवं मुख्य आरक्षाधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी ऑनलाइन शामिल हुए।