प्राइवेट गार्ड को पड़ा दिल का दौरा, ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तत्परता से बची जान, CP ने की नगद पुरस्कार की घोषणा...
बिहार के मोहनियां कैमूर निवासी अमरनाथ राय गुरु सिक्योरिटी में गार्ड की ड्यूटी करते हैं। वह शनिवार को आजमगढ़ से बनारस आ जा रहे थे की रास्ते में तबीयत खराब हो गई।
वाराणसी, भदैनी मिरर। पांडेयपुर चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तत्परता से एक प्राइवेट गार्ड की जान बच गई। हुआ यूं कि अचानक एक व्यक्ति को हार्ट अटैक हुआ और सड़क पर अचेत हो गया, यातायात व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात एचसीपी रमेश पांडेय व हेड कांस्टेबल मोहम्मद असगर, हेड कांस्टेबल अजय मिश्रा तथा कांस्टेबल शैलेंद्र यादव ने तत्काल एम्बुलेंस मंगवाया और उन्हें मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भेजकर भर्ती करवाया।
अस्पताल में अमरनाथ राय
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के मोहनियां कैमूर निवासी अमरनाथ राय गुरु सिक्योरिटी में गार्ड की ड्यूटी करते हैं। वह शनिवार को आजमगढ़ से बनारस आ जा रहे थे की रास्ते में तबीयत खराब हो गई। हार्ट अटैक आने से वह जैसे ही अचेत हुए ट्रैफिक के जवानों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया। समय से अस्पताल पहुंचने के कारण अमरनाथ की स्थिति अब सामान्य है। अमरनाथ ने बताया कि पिछले एक साल से उनके दिल की बीमारी का इलाज चल रहा है।
तत्परता दिखाने वाले ट्रैफिक पुलिस के जवान बाएं से दाएं :- हेड कांस्टेबल अजय मिश्र, हेड कांस्टेबल असगर, एचसीटी रमेश पांडेय, सीटी शैलेन्द्र यादव
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि ट्रैफिक के जवानों का सराहनीय कार्य देखते हुए उन्हें नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है। पुलिस लगातार मरीज के स्वास्थ को लेकर चिकित्सकों के संपर्क में है। चिकित्सकों ने बताया है कि वर्तमान में अमरनाथ की स्थिति ठीक है।