12 नवम्बर से आयोजित हो रही जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता, जाने कैसे कर सकते हैं प्रतिभाग...

जिला बैडमिंटन एसोशिएसन के सचिव नागेंद्र सिंह ने बताया कि 12 नवंबर से 14 नवंबर तक सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स सिगरा स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में किया जा रहा। 

12 नवम्बर से आयोजित हो रही जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता, जाने कैसे कर सकते हैं प्रतिभाग...

वाराणसी,भदैनी मिरर। यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त जिला बैडमिंटन एसोसिएशन वाराणसी की ओर से स्व. कल्पना सरकार मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 12 नवंबर से 14 नवंबर तक सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स सिगरा स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में किया जा रहा। 

इस बात की जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन एसोशिएसन के सचिव नागेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में निम्न स्पर्धाएं नाक आउट आधार पर खेली जाएंगी। जिसमें बालक आयु वर्ग 11, 13, 15, 17 वर्ष की एकल एवम 19 वर्ष की एकल युगल। पुरुष एकल एवम युगल। महिला एकल एवम युगल। मिश्रित युगल(पुरूष और महिला वर्ग की)। नान प्रोफेशनल(शौकिया खिलाड़ी) युगल। 

सचिव ने बताया की इच्छुक खिलाड़ी और स्कूल विद्यालय अपने खिलाड़ियों की प्रविष्टि उनसे संपर्क कर 11 नवंबर तक करवा सकते है। इसके साथ ही एसोसिएशन के कमल मिश्रा, शिवानंद सिंह, जितेंद्र शर्मा, रोहित सिंह (बैडमिंटन प्रशिक्षक) सिगरा स्टेडियम से भी खिलाड़ी सम्पर्क करके अपना नाम दर्ज करवा सकते है।