टेबल टेनिस का सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया उद्घाटन, बोले - उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का हो रहा कार्य...
बीएचयू के एम्पी थिएटर मैदान में चल रहे काशी तमिल संगम के अंतर्गत आयोजित खेल महोत्सव के पांचवे दिन टेबल टेनिस का आयोजन किया गया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू के एम्पी थिएटर मैदान में चल रहे काशी तमिल संगम के अंतर्गत आयोजित खेल महोत्सव के पांचवे दिन टेबल टेनिस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन युवा खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उन्होंने खिलाड़ियों से उनका परिचय जाना एवं टेबल टेनिस खेला।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन में साहित्य और संस्कृति के कार्यक्रम के साथ खेलकूद के माध्यम से उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। यह बहुत अभूतपूर्व प्रयास है जो सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के मन में बहुत उत्साह है उन्हें यहां आने का अवसर मिला है। काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने का अवसर मिला है वहीं भगवान रामेश्वरम के भी दर्शन करने का अवसर मिलेगा शिव भक्तों के लिए इससे अच्छी बात क्या होगी साथी खिलाड़ियों के लिए यह बहुत सुनहरा अवसर है।