BHU के ख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने ट्रेन में सब्बल के शिकार हरिकेश के परिजनों को दिया ₹51 हजार का आर्थिक सहयोग...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आईएमएस न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने रविवार को अपना वादा पूरा किया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आईएमएस न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने रविवार को अपना वादा पूरा किया. अलीगढ़ जिले में स्थित डावर स्टेशन के पास जनरल कोच की खिड़की तोड़ते हुए गर्दन में सब्बल घुसने से हुई हरिकेश दूबे की मौत से आहत प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने स्वजनों से मुलाकात कर उन्हें ₹51 हजार का आर्थिक सहयोग दिया. साथ ही पूरे परिवार का चिकित्सकीय परीक्षण भी किया.
प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र से मृतक हरिकेश दूबे के पिता संतराम दूबे ने अपनत्व का भाव पाकर रो पड़े. बताया हरिकेश दूबे के दो बच्चे है एक बेटी और एक बेटा. डाक्टर मिश्र ने कहा की आर्थिक सहायता केवल जरूरतें पूरी कर सकती है, आपके बेटे के निधन का गम हम सबको है. किसी भी प्रकार की कभी आवश्यकता पड़े तो निःसंकोच आप हमें याद करिएगा, आप यह मान लीजिए कि आपका एक बेटा और भी है.
23 वर्ष पहले गुजरा था इधर से
प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र ने हरकेश के पिता को बताया कि वह 23 वर्ष पहले जब इधर से गुजर रहे थे तो रात में उनकी कार खराब हो गई थी. यहां के एक बुजुर्ग ने ठंड के मौसम में ही मैकेनिक बुलाकर उनकी कार सही कराई थी. संकट के समय में इस गांव द्वारा किए गए मदद का एहसान मेरे ऊपर था, जब भी मैं इधर से गुजरता था तो कुछ करने की इच्छा होती थी. अब तो आपका परिवार मेरा है, अब अक्सर ही मैं इस गांव में आकर चिकित्सकीय शिविर लगाया करूंगा.