अपनी इन मांगों के समर्थन में बुनकरों ने किया प्रदर्शन...

नकरों ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से पैदा हुए आर्थिक संकट के कारण बुनकर पहले ही भुखमरी और फाकाकशी पर मजबूर हो गए हैं। बुनकरों के सामने पेट पालने के लिए घर के ज़रूरी सामान और पॉवरलूम को कबाड़ के भाव बेचने जैसी नौबत आ गयी है। ऐसे में बढ़ी हुई बिजली की दरें बुनकर समाज की आर्थिक स्थिति और बदहाल कर देगी।

अपनी इन मांगों के समर्थन में बुनकरों ने किया प्रदर्शन...

वाराणसी/भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री के आदर्श ग्राम नागेपुर में सैकड़ों बुनकरों ने शनिवार को बिजली बिल की माफी और फ्लैट रेट पर बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।  इस दौरान बुनकरों ने कोरोना महामारी में बढ़े बिजली दाम पर रोक लगाये जाने के आदेश पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि बुनकरों से बिजली बिल की वसूली रोककर मुख्यमंत्री ने हमें बहुत राहत दी है। लेकिन अभी भी हमें बिजली की पुरानी व्यवस्था 2006 के बिजली विभाग के अधिनियम नही लागू किये गए हैं। जिसमे कारण अब महीने के कई गुना बिजली का बिल आ रहा है, जो कि फिलहाल उनके बस की बात नहीं है। 


बुनकरों ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से पैदा हुए आर्थिक संकट के कारण बुनकर पहले ही भुखमरी और फाकाकशी पर मजबूर हो गए हैं। बुनकरों के सामने पेट पालने के लिए घर के ज़रूरी सामान और पॉवरलूम को कबाड़ के भाव बेचने जैसी नौबत आ गयी है। ऐसे में बढ़ी हुई बिजली की दरें बुनकर समाज की आर्थिक स्थिति और बदहाल कर देगी। बुनकरों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से सरकार से मार्च 2021 तक पूरी तरह से बिजली बिल माफ करने और आर्थिक सहायता की गुहार लगायी है।

प्रदर्शन में मुख्यरूप से नन्दलाल मास्टर, एतराम अली, रमेश, विनोद, कृष्णकांत गुप्ता, तुराब अली, रामअवतार, रिंकू मौर्य, रामविलेश, विजय, सोहराब अली, विनोद, राजेश, आदि बुनकर सम्मिलित रहे।