रक्तदान महादान: इस संस्था के सचिव ने किया है 111 बार रक्तदान, BJP आईटी सेल के साथ लगाया ब्लड डोनेशन कैंप...
वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले दस वर्षों से रक्तदान कर लोगों की सेवा कर रहे साधना फाउंडेशन ने विश्व रक्तदान दिवस पर बीजेपी आईटी सेल के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का महमूरगंज स्थित एक निजी स्कूल में आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन केक काटकर किया गया। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि यह काशी के लिए गर्व की बात है कि साधना फाउंडेशन के सचिव सौरभ मौर्या ने खुद 111 बार रक्तदान कर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
एक यूनिट ब्लड बचा सकती है चार जिंदगियां : शशि कुमार
शिविर में बतौर सहयोगी संस्था भाजपा आईटी सेल काशी क्षेत्र के संयोजक शशि कुमार ने रक्तदान कर कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान महादान माना जाता है, जिससे हम एक यूनिट रक्तदान से चार जिंदगी बचाते हैं। शशि कुमार ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हर तीन महीने पर नियमित रक्तदान जरूर करें जिससे हम अपने समाज में उन लोगों की मदद करने में सफल होंगे जिन लोगों की रक्त के अभाव में जिंदगी मुश्किल से गुजर रही है। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में कुल 12 यूनिट रक्त एकत्रित किए गए।
रक्तदान करने वालों में साधना फाउंडेशन के सचिव अभय मौर्य, दीप सिन्हा, महिला रक्तदात्री रश्मि सिंह, चंदौली पुलिस से संजय सिंह, अजय कुमार, प्रशांत लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्य रूप से संस्था साधना फाउंडेशन के युवा प्रकोष्ठ के सचिव विकल्प गोस्वामी, पॉपुलर ब्लड बैंक प्रभारी सोमेश गुप्ता, सत्य प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।