जाम मुक्त हो काशी: CP ने कहा कमिश्नरेट के छह ACP भी देखेंगे यातायात की समस्या, LIU स्थापित करें बेहतरीन समन्वय...

जाम मुक्त हो काशी: CP ने कहा कमिश्नरेट के छह ACP भी देखेंगे यातायात की समस्या, LIU स्थापित करें बेहतरीन समन्वय...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा काशी को जाम मुक्त रखने के बात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए. सतीश गणेश ने काशी और वरुणा जोन के छह सर्किल ऑफिसर को यातायात की भी जिम्मेदारी दी है। साथ ही किसी भी घटना या प्रदर्शन की पूर्व में जानकारी मिल सके इसके लिए एलआईयू (अभिसूचना) को भी सहायता पुलिस आयुक्तों से समन्वय स्थापित कर सूचनाओं के आदान-प्रदान पर जोर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने अपने आवास पर सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा सहायक पुलिस आयुक्त (अभिसूचना) व अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के साथ गोष्ठी की।

  • वर्तमान में कमिश्नरेट के कई महत्त्वपूर्ण चौराहों एवं सडकों पर विभिन्न कारणों से जाम की समस्या दृष्टिगोचर हो रही है, वाराणसी कमिश्नरेट की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु तत्काल प्रभाव से यातायात की दृष्टि से वाराणसी कमिश्नरेट के 6 सर्किल में बांटा गया है, जिसमें प्रत्येक यातायात सर्किल थानों के सर्किल के संभौगोलिक होगी। इस प्रकार थानों के सर्किल एवं यातायात के सर्किल का अधिकार क्षेत्र एक ही होगा।
  • यातायात की दृष्टि से सप्ताह के पीक डें एवं पीक ऑवर में उस सर्किल के प्रभारी निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी भी अपने साथ पर्याप्त पुलिस बल लेकर स्वयं भी सड़कों पर यातायात संचालन की दृष्टि से अपना योगदान देंगे।
  • पुलिस कमिश्नरेट में ऐसे स्थान जहां पर नियमित रूप से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, उसको चिन्हित किया गया है तथा उनकी सूची बनाकर संबंधित को प्रेषित करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
  • अस्थाई अतिक्रमण/अवैध पार्किंग के विरुद्ध अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
  • स्थानीय अभिसूचना इकाई की कार्यकुशलता और व्यावसायिकता में वृद्धि के लिए संरचनात्मक बदलाव करते हुए 6 सर्किल में बांटा गया है। प्रदेश अभिसूचना सर्किल के प्रभारी एक निरीक्षक अभिसूचना होंगे।
  • अभिसूचना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक दिन उनके द्वारा फील्ड के अधिकारियों को ब्रीफ किया जाएगा।
  • सहायक पुलिस आयुक्तों को उनके द्वारा की जा रही विवेचना एवं विभागीय कार्यवाही का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
  • रात्रि 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक का वक्त अपराधियों के लिए अनुकूल होता है, जिसके दृष्टिगत प्रभावी रूप से चेकिंग और गश्त किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
  • वांछितों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।