साथी पर हुए हमले को लेकर लामबंद हुए अधिवक्ता, पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, दिया धरना

साथी पर हुए हमले को लेकर लामबंद हुए अधिवक्ता, पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, दिया धरना

वाराणसी, भदैनी मिरर। अधिवक्ता कृष्ण चन्द्र यादव पर हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने घटना में पुलिस द्वारा अभी तक सकारात्मक कार्रवाई  ना किए जाने का आरोप लगाते हुए चौक थाना प्रभारी के निलंबन की मांग की। साथ ही हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी भी की।

वहीं अधिवक्ताओं ने आज द सेन्ट्रल बार एसोसिएशन और द बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्रक सौंपते हुए आरोप  लगाया है कि पुलिस अभियुक्तों की मदद व संरक्षण कर रही है। पुलिस ने पकडे गए अभियुक्तों को पूरे दिन थाने पर बैठाये रखा और रात में कुछ को छोड़ दिया गया है साथ ही अधिवक्ता के विरुद्ध क्रास एफआईआर के लिए भी कहा गया है।

इस दौरानअधिवक्ता नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हमारे साथी अधिवक्ता कृष्ण चंद्र यादव के साथ मारपीट की घटना हुई जिसमें चौक थाने द्वारा उल्टे हमारे अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए हम मांग करते हैं कि  उच्चाधिकारी इस पूरे मामले की जांच करते हुए तत्काल चौक थाना प्रभारी को निलंबित करें। 

इसके अलावा अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट तुरंत लागू करने की मांग की, ताकि अधिवक्ताओं के ऊपर बढ़ रहे हमले को रोका जा सके। 

बता दें कि बीते 2 अगस्त की सुबह अधिवक्ता कृष्ण चंद्र यादव कचहरी आने के लिए निकले थे। इसी दौरान उनके पड़ोसियों ने उनपर हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। ईलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  अधिवक्ताओं के दबाव में चौक थाने पर एफआईआर दर्ज की गयी।