वाराणसी आर्थोपेडिक एसोसिएशन ने निकाली बाइक रैली, CPR के प्रति किया जागरुक, जाने क्या है जीवनरक्षक CPR प्रक्रिया

वाराणसी आर्थोपेडिक एसोसिएशन ने निकाली बाइक रैली, CPR के प्रति किया जागरुक, जाने क्या है जीवनरक्षक CPR प्रक्रिया

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी ओर्थोपेडिक एसोसिएशन ने बीएलडब्ल्यू कैंपस में बाइक रैली का आयोजन कर लोगों को जागरुक किया। कार्यक्रम में बीएलडब्ल्यू सीएमओ डॉ सुजीत मालिक ने झंडी दिखाकर बाइक रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान चिकित्सकों ने जनता को कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन ( Cardiopulmonary resuscitation) को लेकर लोगों को जागरूक किया। चिकित्सकों ने कहा कि इस प्रक्रिया को आम नागरिक भी कर सकता है। हार्ट अटैक अथवा सांस रुकने जैसे आपातस्थिति में अस्पताल पहुंचने से पहले कोई व्यक्ति अपने परिजनों को इस प्रक्रिया से ऑक्सीजन प्रक्रिया को सुचारु बनाये रखने में शरीर को मदद मिलती है। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह, संयुक्त सचिव डॉ स्वरूप पटेल, कार्यकरणी डॉ अजीत, डॉ नीरज, डॉ चंदन किशोर, भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ एस. के. सिंह तथा अन्य ने भी बाइक रैली में सहभागिता प्रदान किया।


प्रशिक्षित किए जा रहे है युवा


संस्था के सचिव और ख्यात हड्डी विशेषज्ञ डॉ कर्मराज सिंह ने बताया की हॉस्पिटल पहुचने के पहले आधे मरीजों को जीवन बचने की उम्मीद बनी रहती है। इसलिए सीपीआर का प्रशिक्षण जरूरी है, संस्था 3000 लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखी है, जिसमें छात्र, नर्सिंग स्टाफ, समाजसेवी शामिल है। इससे जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री भी आम जनता के लिये बनाई गई है। 


CFO में भी जवानों को बताया गुर


 इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने  देशव्यापी 1 लाख सीपीआर जीवन योद्धा बनाने की मुहिम अगस्त माह में पूरा करेगा। वाराणसी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह व सचिव डॉ. कर्म राज सिंह के द्वारा अग्निशमन दल चेतगंज वाराणसी के सभी सदस्यों को CPR, बेसिक लाइफ सपोर्ट के प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीएफओ ऑफिस चेतगंज में जाकर बेसिक लाइफ सपोर्ट अर्थात सीपीआर के प्रति जागरूक किया और सीपीआर के प्रति जागरूकता क्यों आवश्यक है इस विषय पर चर्चा की। अग्निशमन दल के सभी सदस्यों को सीपीआर करने की प्रकिया को करके दिखाया। बताया कि जरूरत पड़ने पर घायल व्यक्ति या मूर्क्षित व्यक्ति की सीपीआर करके तब तक जान बचायी जा सकती है जब तक कोई मेडिकल टीम दुर्घटना स्थल पर ना पहुँच जाए। इस कार्यक्रम के पश्चात चीफ फायर ऑफिसर अनिमेष सिंह ने डॉ. कर्म राज सिंह जी से ट्रेनिंग के लिए आभार प्रकट किया।