Covid से संक्रमित मिले 25 तो स्वस्थ हुए 74 मरीज, एक भी मरीज की मौत नहीं...

Covid से संक्रमित मिले 25 तो स्वस्थ हुए 74 मरीज, एक भी मरीज की मौत नहीं...

वाराणसी। कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिले में अब दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। स्वस्थ होने की संख्या बढ़ती जा रही है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या घटती जा रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में सिर्फ 25 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए हैं। वहीं मेडिकल बुलेटिन के अनुसार लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी जिले में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।


गुरुवार को 6837 जांच रिपोर्ट में से सिर्फ 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसी के साथ वाराणसी में कोरोना के अब तक कुल 81863 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं मेडिकल बुलेटिन के अऩुसार गुरुवार को 74 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है और अब स्वस्थ हैं, जिसमें होम आइसोलेशन कर रहे कुल 51 मरीज और विभिन्न अस्पतालों से 23 मरीजों को छुट्टी मिल गई है। 


वाराणसी में अब तक कुल 74089 लोग होम आइसोलेशन में, वहीं 6179 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं। आज मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद जनपद में वर्तमान में 839 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 80268 लोग अब तक इस बीमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक 756 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।