कल से 3 अप्रैल तक नैपकॉन का आयोजन, जुटेंगे 2 हजार से ज्यादा विशेषज्ञ...
NAPCON will be organized from tomorrow to April 3 will gather more than 2 thousand expertsकल से 3 अप्रैल तक नैपकॉन का आयोजन, जुटेंगे 2 हजार से ज्यादा विशेषज्ञ...
वाराणसी,भदैनी मिरर। इंडियन चेस्ट सोसाइटी और नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन के तत्वावधान में छाती रोग विशेषज्ञों की चार दिवसीय वैज्ञानिक कांग्रेस नैपकॉन 2021 का आयोजन कल यानी 31 मार्च से 3 अप्रैल तक होगा। सात साल बाद इस आयोजन में देश, विदेश से दो हजार से अधिक विशेषज्ञ जुटेंगे।
आयोजन समिति के संरक्षक डॉ. एससी माटा, अध्यक्ष डॉ. जेके सामरिया, रिसेप्शन कमेटी के चेयरमैन प्रो. जीएन श्रीवास्तव ने बताया कि दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ालालपुर में आयोजन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। कांग्रेस में एम्स नई दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया सहित कई चिकित्सक शामिल
होंगे। कोरोना काल में अनुभवों को साझा करने के साथ ही चिकित्सा की नई पद्धतियों पर चर्चा की जाएगी।
डॉ. जीएन श्रीवास्तव ने बताया कि चार दिन में 16 वर्कशॉप और परिचर्चा होगी। 130 से अधिक शोधपत्र पढ़े जाएंगे। इस दौरान डॉ. मोहित भाटिया, डॉ. कुमार उत्सव, डॉ. अमित जौहरी रहे।