रेलवे स्टेशन पर 24 घण्टे तो, बस स्टेशन- हवाई अड्डे सहित 40 केंद्रों को कोरोना के जांच के आदेश...

रेलवे स्टेशन पर 24 घण्टे तो, बस स्टेशन- हवाई अड्डे सहित 40 केंद्रों को कोरोना के जांच के आदेश...

वाराणसी/भदैनी मिरर। जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिले के सरकारी चिकित्सालयों समेत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व अन्य स्टेटिक बूथों में कोरोना की जांच के लिए निर्देशित किया है। इन सभी केन्द्रों पर कोरोना की जांच शुरू हो रही हैं। 

 इन केंद्र प्रभारियों को दिया निर्देश...


जिलाधिकारी ने बताया कि शहरी पीएचसी कोनिया, शहरी पीएचसी लल्लापुरा, शहरी पीएचसी जैतपुरा, शहरी पीएचसी अशफाक़ नगर, शहरी पीएचसी बजरडीहा, शहरी पीएचसी पाण्डेयपुर, शहरी पीएचसी राजघाट, शहरी पीएचसी सदर बाजार, शहरी पीएचसी मदनपुरा, शहरी पीएचसी आनंदमई, शहरी पीएचसी टाउनहॉल, शहरी पीएचसी कैंटोन्मैंट, शहरी पीएचसी मंडुवाडीह, शहरी पीएचसी चौकाघाट, शहरी पीएचसी दुर्गाकुंड, शहरी पीएचसी भेलूपुर, शहरी पीएचसी आदमपुर, शहरी पीएचसी बड़ी बाजार, शहरी पीएचसी बेनिया, शहरी पीएचसी अर्दली बाजार, शहरी पीएचसी सेवासदन, शहरी पीएचसी शिवपुर, शहरी पीएचसी माधोपुर, शहरी पीएचसी सिकरौल, सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी चोलापुर, पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी चिरईगांव, पीएचसी पिंडरा, पीएचसी हरहुआ, पीएचसी सेवापुरी एवं पीएचसी काशी विद्यापीठ इन सभी 32 केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं।

इसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे, कैंट बस स्टेशन पर सुबह 9 बजे से 4 बजे तक जांच, लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर हवाईअड्डा सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे, एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा, एलबीएस चिकित्सालय रामनगर में सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक, ईएसआईसी हॉस्पिटल पाण्डेयपुर, सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू, स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय भेलूपुर में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक के अलावा तीन मोबाइल टीमें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोरोना का जांच किया जा रहा है।