सीरगोवर्धन में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने लगाया निःशुल्क डेंगू जांच शिविर, 97 लोगों का लिया गया सैम्पल...
वाराणसी,भदैनी मिरर। बढ़ते संक्रमित बीमारियों को देखते हुए समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर महासचिव अमन यादव ने नेक पहल करते हुए अभिनव पैथोलॉजी की मदद से सीरगोवर्धन में निःशुल्क डेंगू जांच शिविर लगाया।
इस जांच शिविर में लोगों की निशुल्क डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर की जांच की गई। इस सम्बन्ध में अमन यादव ने बताया कि बाढ़ में सीरगोवर्धनपुर, छित्तुपुर, भगवानपुर आदि इलाकों में जलभराव हो गया था। गंगा में बाढ़ के ख़त्म होने के बाद भी पानी अभी भी निचले इलाकों में भरा हुआ है जिससे इन क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया। छिड़काव किया जा रहा है पर गरीब तबके के लोग 1500 रुपये की डेंगू की जांच करवाने में असमर्थ हैं। ऐसे में आज समाजवादी पार्टी की तरफ से सीरगोवर्धनपुर स्थित रविदास प्राथमिक स्कूल में निशुल्क डेंगू जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 97 लोगों का सैंपल निकाला गया।