एपेक्स कैंसर संस्थान ने आधुनिकतम विश्वस्तरीय रेडिएशन थेरेपी वर्सा एचडी आम जनमानस को किया समर्पित...

एपेक्स कैंसर संस्थान ने आधुनिक विश्वस्तरीय रेडिएशन थेरेपी वर्सा एचडी आम जनमानस को समर्पित किया है.

एपेक्स कैंसर संस्थान ने आधुनिकतम विश्वस्तरीय रेडिएशन थेरेपी वर्सा एचडी आम जनमानस को किया समर्पित...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पिछले 37 सालों से एपेक्स हॉस्पिटल चिकित्सकीय क्षेत्र में लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है. कैंसर संस्थान विगत 12 वर्षों से जब पूर्वाञ्चल मे कैंसर चिकित्सीय सेवाओं का अभाव था सम्पूर्ण कैंसर चिकित्सा प्रदान करते हुए, वर्तमान में केंद्र सरकार की जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्डधारक कैंसर के रोगियों का सम्पूर्ण इलाज – जांच, सर्जरी, रेडिएशन, रिहेबलिटेशन, मेडिकल ओंकोलोजी विश्वस्तरीय चिकित्सीय प्रणाली द्वारा कर रहा है. इसी क्रम में पूर्वञ्चल क्षेत्र मे कैंसर के सम्पूर्ण उपचार हेतु नवीनतम विश्वस्तरीय तकनीकों का प्रयोग कर, उसे और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर संस्थान के रेडियोथेरेपी विभाग द्वारा कैंसर की सिंकाई हेतु एक अन्य विश्वस्तरीय यूएस, जर्मनी, यूके, नीदरलाँड़ मेड हाई डोज़ रेडिएशन सर्जरी सक्षम, ट्रिप्प्ल एनर्जी लिनियर एक्सीलीरेटर वर्सा एचडी की स्थापना हुई है, जिसके द्वारा फोटोन थेरेपी, इलेक्ट्रॉन थेरेपी एवं ट्रिप्पल एफ रेडिएशन सर्जरी से 30-35 सेशन चलने वाला रेडिएशन मात्र 2-3 सेशन में संभव है.

जगतगुरु शंकरचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद स्वामी के आलौकिक आशीर्वाद से आयुष राज्य मंत्री डॉ दया शंकर मिश्र, पूर्व कुलपति आईएमएस बीएचयू प्रो पंजाब सिंह, आईएमएस बीएचयू निदेशक प्रो एसके सिंह, मेयर अशोक तिवारी एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, निदेशक डॉ स्वरूप पटेल, कैंसर संस्थान की निदेशिका डॉ अंकिता पटेल की उपस्थिति में आधुनिकतम रेडियोथेरेपी संयंत्र का शुभारंभ कर पूर्वञ्चल के आम जनमानस को समर्पित किया गया। 

इस अवसर पर एपेक्स के वरिष्ठ सर्जन प्रो आनंद कुमार, प्रोस्टेट कैंसर सर्जन डॉ पीके केशरी, प्रो सुलेखा पांडे, प्रो एलके पांडे, क्लिनिकल ओंकोलोजिस्ट डॉ नेहा गुप्ता, डॉ गौरव गोस्वामी, ओंको सर्जन डॉ अनुराग दीक्षित, डॉ दीपक सिंह, डॉ अखिल सरीन, डॉ हर्ष सिंह, गेस्ट्रोलोजिस्ट डॉ रवि कान्त सहित पूर्वञ्चल के कैंसर विशेषज्ञ, सर्जन एवं प्रतिष्ठित चिकित्सक उपस्थित रहे.